scorecardresearch
 

UP: बस्ती की रैली में PM मोदी बोले- Ukraine में फंसे बेटे-बेटी को सुरक्षित भारत लाने के लिए दिन-रात हो रहा काम

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर हर भारतीय की नजर है. भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement
X
PM Modi rally in Basti
PM Modi rally in Basti
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छठे और 7वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है
  • पीएम मोदी ने यूक्रेन के हालात पर अपनी बात रखी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे और 7वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूक्रेन के हालात पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. 

पीएम ने कहा कि इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर हर भारतीय की नजर है. भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.

परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते

पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दौर भारत को, हर भारतवासी को एक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. ये समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है. ये समय जात-पात से ऊपर उठकर, छोटी से छोटी बातों से ऊपर उठकर, राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है. हमें हर हाल में अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाना होगा. देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को खपाना होगा. ये काम घोर परिवारवादी, घोर स्वार्थी कभी नहीं कर सकते. जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते. 

Advertisement

कानून जेब में और जनता इनके पैरों पर

पीएम ने कहा कि जो लोग देश की सेनाओं की जरूरत को हमेशा नजरअंदाज करते रहे, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते. जिन लोगों का दिल, देश में बम धमाके करने वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, वो कभी देश को सशक्त नहीं बनाएंगे. देश तभी ताकतवर होगा, जब देश के राज्य ताकतवर होंगे, जब उत्तर प्रदेश ताकतवर होगा. लेकिन घोर परिवारवादियों का तो एक ही फॉर्मूला है. पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब में और जनता इनके पैरों पर.

यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है

पीएम ने कहा कि कल बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपने वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया. हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था, लेकिन भारत का ये पराक्रम, दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता. ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं, उनके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते इसलिए ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है. 


Advertisement
Advertisement