scorecardresearch
 

16 नवंबर को गाजीपुर में आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और अखिलेश यादव? बिना परमिशन पहुंचा SP का विजय रथ

अखिलेश यादव का 'विजय रथ' गाजीपुर पहुंच चुका है. हालांकि, अखिलेश यादव को पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से रोड शो की इजाजत नहीं मिली है.

Advertisement
X
गाजीपुर पहुंचा समाजवादी पार्टी का 'विजय रथ'
गाजीपुर पहुंचा समाजवादी पार्टी का 'विजय रथ'
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजीपुर पहुंचा समाजवादी पार्टी का 'विजय रथ'
  • गाजीपुर प्रशासन ने अखिलेश को रोडशो की इजाजत नहीं दी है

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election) की तारीखों का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आ चुकी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम और दूसरी तरफ अखिलेश यादव के रोड शो (Akhilesh Yadav roadshow) को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी का 'विजय रथ' गाजीपुर पहुंच गया है. यहां से मंगलवार को अखिलेश यादव का रोड शो निकलना है. इसमें विजय रथ को गाजीपुर से आजमगढ़ तक जाना है. लेकिन कल (16 नवंबर) के लिए ही पीएम मोदी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वाला कार्यक्रम शेड्यूल है.

इसकी वजह से गाजीपुर जिला प्रशासन ने अखिलेश यादव को यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि वह तय कार्यक्रम के हिसाब से रोड शो निकालेंगे.

समाजवादी पार्टी ने कसा बीजेपी पर तंज

समाजवादी पार्टी ने 2016 का सरकारी विज्ञापन शेयर किया है. इसके मुताबिक, अखिलेश यादव द्वारा एक्सप्रेसवे का शिलांन्यास 22 दिसंबर, 2016 विधान भवन के सामने चौधरी सिंह प्रतिमा स्थल पर किया गया था. लिखा गया, 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा की देन है. CM सिर्फ सपा के कामों के उद्घाटन का उद्घाटन और शिलांन्यास का शिलांन्यास कर रहे हैं. सपा सरकार ने 5 वर्ष पहले ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू जहाज उतार कर दिखा दिया अब 5 वर्ष बाद योगी सरकार उसी की नकल कर रही है.'

Advertisement

अखिलेश यादव ने जिला प्रशासन पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा था कि उनका कार्यक्रम पीएम के कार्यक्रम स्थल से सौ किलोमीटर की दूरी पर है. फिर भी प्रशासन ने विजय रथ यात्रा को रोक दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन दबाव में है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को फाइटर प्लेन लैंड कराए गए थे अब योगी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन होने जा रहा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कुछ वीडियोज भी सामने आए थे. इसमें आसमान को चीरते हुए भारी भरकम सी-130 हरक्यूलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफल लैडिंग की. बताया जा रहा है कि अब 16 नवंबर को इसी एक्सप्रेस-वे पर मिराज-2000 और सुखोई -30 एमकेआई भी टचडाउन अभ्यास करने जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement