ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने फिरोजाबाद में वोट डालने के लिए जाने के दौरान मुस्लिम महिलाओं से बुर्का और नकाब पहनकर जाने की अपील की है. ओवैसी रविवार को यहां जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भारतीय परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी बबलू सिंह गोल्डी के समर्थन में जनता से वोट अपील की.
ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं जब 20 फरवरी को फिरोजाबाद में वोट डालने जाएं तो और बड़ी संख्या में बुर्का पहने नकाब लगाकर जाएं और डरे नहीं, डरे तो नारा लगाएं. मैं खासतौर से अल्पसंख्यक समाज की मां और बहनों से ये अपील कर रहा हूं. वोट करने जाएंगे तो बुर्का और नकाब पहनकर जाएंगे, डरना नहीं डरेंगे तो क्या नारा लगाएंगे... लोगों की आवाज आई अल्लाह हू अकबर.
ओवैसी ने कहा कि मीडिया वालों ने अखिलेश यादव से सवाल किया, उनको सुनाई नहीं दिया. उनको कमजोर लोगों की आवाज सुनाई नहीं देती. आप लोगों ने उनके परिवार के लोगों को सांसद बनाया है, लेकिन उन्हें फिरोजाबाद का यह हाल करके रख दिया है.
ओवैसी ने यहां जैन इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन से पहले ओवैसी जैसे ही मंच पर पहुंचे, उन्होंने पतंग उड़ाने की एक्टिंग की. इस दौरान उनके साथ मौजूद समर्थकों ने भी पतंग उड़ाने की एक्टिंग की. बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) का चुनाव चिह्न पतंग ही है.
ये भी पढ़ें