पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश में बुधवार को चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. इस दौरान 59 सीटों पर वोट डाले गए. इन सीटों पर 600 उम्मीदवार मैदान में थे. यूपी में 5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेठी और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी बहराइच और बस्ती में प्रचार करने पहुंचेंगे.
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब अगले तीन चरणों के चुनाव के लिए सभी पार्टियां व नेता जनसभा में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सुल्तानपुर, चित्रकूट व प्रयागराज में जनसभा करेंगे. वे सबसे पहले सुल्तानपुर के खानपुरमें जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे चित्रकूट पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे. प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ अलग-अलग 5 इलाकें में जनसभा को संबोधित करेंगे और जनसंपर्क करेंगे.
भाजपा की राजनीति का दायरा विशाल है. सर्वसमावेशी है. इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद चुनाव आयोग को.... इन लोगों ने (विपक्षी पार्टियों) शुरू कर दिया है. आज सुबह किसी ने मुझे बताया कि पांचवा और छठा चरण के बाद ये लोग ईवीएम को गाली देना शुरू कर देंगे. लेकिन इस बार ये चौथे चरण के बाद ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है. जो एग्जिट पोल का इंतजार करते हैं, आप इसका इंतजार मत कीजिए, जो ईवीएम को गाली देना शुरू कर दे, समझे उनका काम खत्म. ये देश का सौभाग्य रहा है कि हमारे यहां गंगा की सफाई का अभियान साप्रदायिकता की नजर से नहीं देखा गया. माना गया कि पर्यावरण के नजर से अच्छा काम हो रहा है. वैसे ही राम मंदिर निर्माण को लेकर, काशी में हो रहे कार्यों को लेकर एक दूसरा पक्ष भी देश के सामने रखना चाहता हूं.
पीएम मोदी ने प्रयागराज में कहा कि यूपी में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. यूपी के लोग भाजपा को और भाजपा के सहयोगी हमारे इन दो सहयोगी पार्टियों को भी भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं. 21वीं सदी का यूपी आकांक्षी है. बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार यूपी को विकसित बनाने में दिन रात जुटी हुई है. 21वीं सदी के यूपी की आकांक्षाएं पूरी हो, इसमें नेतृत्व की बड़ी भूमिका है. इसलिए सवाल ये भी है कि यूपी में नेतृत्व कैसा होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेठी के बाद प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ अपना दल और निषाद पार्टी के चीफ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी की जनसभा में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद है. पीएम मोदी ने कहा कि ये भूमि भगवान श्रीराम और निषाद राज के मित्रता की भूमि है. निषाद राज के बिना प्रभु श्रीराम की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस मिट्टी में शहीद चंद्रशेखर आजाद का रक्त भी मिला हुआ है. इस महान भूमि का मैं अभिनदंन करता हूं.
यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेठी में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अमेठी में कहा कि परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से इतने दूर हैं कि वे नहीं देख पाते कि जमीन पर क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग अपने परिवार की शक्ति बढ़ाने और राजाओं की तरह जनता पर शासन करने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. हमारी ताकत बाहुबली और माफिया नहीं, बल्कि यूपी की जनता है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश हंडिया में 9.30 बजे और फूलपुर में 10.30 बजे जनसभा करेंगे. इस दौरान अखिलेश प्रतापपुर में भी रैली करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे अखिलेश केपी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे.
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने कौशांबी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, कौशांबी रामायण, महाभारत, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है. लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया. ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है. पीएम ने कहा, पहले राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था. घोर परिवारवादियों के दलाल, गरीब का राशन लूट लेते थे. उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे. भाजपा सरकार ने इनके सारे खेलों का द एंड कर दिया.
पीएम ने कहा, कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है. कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए. चुनाव आया तो आ गये, चुनाव खत्म तो विदेश चले गए. जब लोग महामारी में परेशान थे तो वो गायब थे. चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 24 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के अमेठी और प्रयागराज में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2022
लाइव देखें
• https://t.co/ZFyEVldUYK
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/lcXkSnNPDn
• https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/5SqDGbw77A
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की 24 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश में जनसभाएं।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2022
लाइव देखें
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/t6p7Q28kI1