scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: आज अमेठी और प्रयागराज में पीएम मोदी की रैली, बहराइच-बस्ती में प्रचार करेंगे अमित शाह

aajtak.in | लखनऊ | 24 फरवरी 2022, 8:22 PM IST

UP Election 2022: यूपी में 5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेठी और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी बहराइच और बस्ती में प्रचार करने पहुंचेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बुधवार को चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. इस दौरान 59 सीटों पर वोट डाले गए. इन सीटों पर 600 उम्मीदवार मैदान में थे. यूपी में 5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेठी और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी बहराइच और बस्ती में प्रचार करने पहुंचेंगे. 

8:22 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ कल सुल्तानपुर, चित्रकूट और प्रयागराज में करेंगे जनसभा

Posted by :- om Pratap

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब अगले तीन चरणों के चुनाव के लिए सभी पार्टियां व नेता जनसभा में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सुल्तानपुर, चित्रकूट व प्रयागराज में जनसभा करेंगे. वे सबसे पहले सुल्तानपुर के खानपुरमें जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे चित्रकूट पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे. प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ अलग-अलग 5 इलाकें में जनसभा को संबोधित करेंगे और जनसंपर्क करेंगे.

4:30 PM (3 वर्ष पहले)

भाजपा की राजनीति का दायरा विशाल है, सर्वसमावेशी है: प्रयागराज में बोले पीएम मोदी

Posted by :- om Pratap

भाजपा की राजनीति का दायरा विशाल है. सर्वसमावेशी है. इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद चुनाव आयोग को.... इन लोगों ने (विपक्षी पार्टियों) शुरू कर दिया है. आज सुबह किसी ने मुझे बताया कि पांचवा और छठा चरण के बाद ये लोग ईवीएम को गाली देना शुरू कर देंगे. लेकिन इस बार ये चौथे चरण के बाद ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है. जो एग्जिट पोल का इंतजार करते हैं, आप इसका इंतजार मत कीजिए, जो ईवीएम को गाली देना शुरू कर दे, समझे उनका काम खत्म. ये देश का सौभाग्य रहा है कि हमारे यहां गंगा की सफाई का अभियान साप्रदायिकता की नजर से नहीं देखा गया. माना गया कि पर्यावरण के नजर से अच्छा काम हो रहा है. वैसे ही राम मंदिर निर्माण को लेकर, काशी में हो रहे कार्यों को लेकर एक दूसरा पक्ष भी देश के सामने रखना चाहता हूं.

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

'भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों को 4 चरणों में भरपूर प्यार मिला', प्रयागराज में बोले पीएम मोदी

Posted by :- om Pratap

पीएम मोदी ने प्रयागराज में कहा कि यूपी में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. यूपी के लोग भाजपा को और भाजपा के सहयोगी हमारे इन दो सहयोगी पार्टियों को भी भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं. 21वीं सदी का यूपी आकांक्षी है. बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार यूपी को विकसित बनाने में दिन रात जुटी हुई है. 21वीं सदी के यूपी की आकांक्षाएं पूरी हो, इसमें नेतृत्व की बड़ी भूमिका है. इसलिए सवाल ये भी है कि यूपी में नेतृत्व कैसा होना चाहिए.

3:26 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नरेंद्र मोदी

Posted by :- om Pratap

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेठी के बाद प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ अपना दल और निषाद पार्टी के चीफ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी की जनसभा में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद है. पीएम मोदी ने कहा कि ये भूमि भगवान श्रीराम और निषाद राज के मित्रता की भूमि है. निषाद राज के बिना प्रभु श्रीराम की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस मिट्टी में शहीद चंद्रशेखर आजाद का रक्त भी मिला हुआ है. इस महान भूमि का मैं अभिनदंन करता हूं. 

Advertisement
2:21 PM (3 वर्ष पहले)

अमेठी में बोले मोदी- परिवारवादी लोग जमीन से नहीं जुड़े होते

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेठी में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अमेठी में कहा कि परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से इतने दूर हैं कि वे नहीं देख पाते कि जमीन पर क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग अपने परिवार की शक्ति बढ़ाने और राजाओं की तरह जनता पर शासन करने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. हमारी ताकत बाहुबली और माफिया नहीं, बल्कि यूपी की जनता है.

8:33 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव प्रयागराज के दौरे पर

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश हंडिया में 9.30 बजे और फूलपुर में 10.30 बजे जनसभा करेंगे. इस दौरान अखिलेश प्रतापपुर में भी रैली करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे अखिलेश केपी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे.

1:31 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने साधा सपा पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने कौशांबी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, कौशांबी रामायण, महाभारत, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है. लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया. ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है. पीएम ने कहा, पहले राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था. घोर परिवारवादियों के दलाल, गरीब का राशन लूट लेते थे. उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे. भाजपा सरकार ने इनके सारे खेलों का द एंड कर दिया. 

पीएम ने कहा, कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है. कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए. चुनाव आया तो आ गये, चुनाव खत्म तो विदेश चले गए. जब लोग महामारी में परेशान थे तो वो गायब थे. चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए. 
 

1:27 AM (3 वर्ष पहले)

अमेठी और प्रयागराज में रैली करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
1:26 AM (3 वर्ष पहले)

बहराइच और बस्ती में प्रचार करेंगे अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
Advertisement