scorecardresearch
 

UP Assembly Elections 2022: आजम खान को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जेल से दाखिल कर सकेंगे नामांकन

दूसरे चरण में यूपी की 55 सीटों पर वोटिंग होना है. इनमें आजम खान की रामपुर सीट भी शामिल है. रामपुर के अलावा सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में भी दूसरे चरण में चुनाव होने हैं. यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है.

Advertisement
X
आजम खान (File Photo)
आजम खान (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामपुर में दूसरे चरण में होना है मतदान
  • रामपुर से ही लोकसभा सांसद हैं आजम

यूपी की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें जेल से ही नामांकन भरने की इजाजत दे दी है. जेल अधीक्षक सीतापुर को कोर्ट ने यह आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि उनके प्रस्तावक को जेल जाने की अनुमति दी जाए, ताकी वह शपथ पत्र प्रेषित कर सकें.

आजम खान वर्तमान में रामपुर से लोकसभा सांसद हैं. समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर शहर से चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि आजम खान ने अपने वकील जरिए कोर्ट से नामांकन की इजाजत के लिए अपील की थी. रामपुर में 28 जनवरी तक नामांकन होने हैं. वहां दूसरे चरण में मतदान होना है. आजम खान पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह फरवरी 2020 से जेल में ही हैं. 

बता दें कि दूसरे चरण में यूपी की 55 सीटों पर वोटिंग होना है. इनमें आजम खान की रामपुर सीट भी शामिल है. रामपुर के अलावा सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में भी दूसरे चरण में चुनाव होने हैं. यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. 

लेटर.

लेटर

आजम खान की हालत बताते हुए बेटे अब्दुल्लाह का छलका था दर्द

Advertisement

20 जनवरी को आजाम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने योगी सरकार पर हमला किया था. रामपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो अपने पिता को याद करके रोने लगे थे. अब्दुल्लाह आजम ने पिता के आईसीयू में भर्ती होने का जिक्र करते हुए कहा था कि यह लड़ाई सीधे तौर पर मौजूदा सरकार से है. अब्दुल्लाह आजम ने कहा था कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, मुकाबला बहुत बड़े लोगों से है.

Advertisement
Advertisement