scorecardresearch
 

यूपी चुनाव: योगी आदित्यनाथ का दावा- 80 फीसदी सीटें जीतेगी बीजेपी, 20% बंट जाएंगी अन्य दलों में

योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाई बहन यूपी आकर मंदिर जाएंगे और यहां से बाहर जाकर राज्य के लोगों को कोसेंगे. उसी तरह देश से बाहर जाएंगे तो देशवासियों को कोसेंगे.

Advertisement
X
YOGI ADITYANATH
YOGI ADITYANATH
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी बोले- 80 फीसदी सीटें जीतेगी बीजेपी
  • राहुल-प्रियंका पर योगी ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश चुनाव के बाकी बचे चरणों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. अयोध्या में रोड शो के जरिये सीएम योगी ने राम नगरी में रामराज्य के नाम पर वोट मांगे. अयोध्या में रामपैड़ी के रोड शो के बाद आजतक संवाददाता मंजीत नेगी ने योगी के साथ अयोध्या से सुल्तानपुर होते हुए चित्रकूट की चुनावी यात्रा कवर की. 

'राम मंदिर का मुद्दा मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा'

योगी ने अयोध्या में हेलीकॉप्टर से राममंदिर निर्माण का जायजा भी लिया. इस दौरान आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे लिए राम मंदिर का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण रहा है. मेरे पूज्य गुरुदेव जी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं. मेरे जैसा गौरवशाली कौन होगा जिसे ये देखने का मौका मिला कि 500 वर्षों की राम मंदिर की तपस्या पूरी हो रही है. राम मंदिर हमारे लिए आस्था का मुद्दा है. हमने जो कहा करके दिखाया. जो राम भक्तों पर गोली चलाते थे, उनके चेहरों को लोगों को पहचानना है. 

CM Yogi Rally

'80 फीसदी सीटें जीतेगी बीजेपी'

उन्होंने आगे कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी पहले चरण से ही बढ़त बनाए हुए है. ये लड़ाई 80 बनाम 20 की है. 80 फीसदी सीटें बीजेपी जीतेगी बाकी 20 अन्य में बटेंगी. 11 मार्च को अखिलेश समेत विपक्ष के बहुत से नेता हैं जिन्होंने विदेश के टिकट कराए हैं. अखिलेश को चिंता है कि 10 मार्च को उनका क्या होगा? मैं तो गोरखपुर जाता ही रहता हूँ. मैं वहां से चुनाव लड़ रहा हूं. समाजवादी पार्टी का इतिहास आतंकवाद से जुड़ा है. उनकी सरकार ने आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने का काम किया था. अहमदाबाद दंगे में शामिल लोगों के समाजवादियों से जो सम्बंध है उसपर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. 

Advertisement

'भाई- बहन यूपी आएंगे, वापस जाकर यहां के लोगों को कोसेंगे'

योगी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी. अपराध राज्य के विकास में बाधक है. योगी ने आगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई-बहन उत्तर प्रदेश में आएंगे तो मंदिर जाएंगे और यूपी से बाहर जाएंगे तो यहां के लोगों को कोसेंगे. ये देश से बाहर जाएंगे तो देशवासियों को कोसेंगे. 2019 में विपक्ष ने गठबंधन बनाया था. कांग्रेस के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है. राज्य के लोग डबल इंजन की सरकार के साथ हैं. 

यूक्रेन में फंसे यूपीवासियों के लिए क्या बोले योगी?

इसके अलावा यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों के मुद्दे पर योगी ने कहा कि इसे लेकर अपर सचिव राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया है. पीएम मोदी ने इस मामले में खुद पहल की है. हमारा राहत विभाग इस कार्य में जुटा हुआ है. टोल फ्री नम्बर भी जारी किए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement