scorecardresearch
 

UP: चुनावी तैयारियों में जुटी सपा, MY की जगह MYD फैक्टर पर काम करने का प्लान!

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अब तक MY फैक्टर पर काम करने वाली सपा अब MYD फैक्टर बनाने में जुट गई है. इसमें मुस्लिम, यादव के साथ दलितों को भी शामिल किया गया है.

Advertisement
X
दलितों को साधने में जुट गई है सपा (फाइल फोटो-PTI)
दलितों को साधने में जुट गई है सपा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MYD फैक्टर पर सपा का काम शुरू
  • बाबा साहब वाहिनी का गठन करेगी

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. इसकी तैयारियां राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी चुनाव (Election) की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक MY यानी मुस्लिम-यादव फैक्टर पर काम करने वाली सपा अब MYD फैक्टर बनाने में जुट गई है. इसमें मुस्लिम और यादव के साथ-साथ दलितों को भी शामिल किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दलित वोट बैंक हमेशा से बड़ा चेहरा रहा है और यही वजह है कि दलितों को साधने की कोशिशें तेज हो गई है. अब तक समाजवादी पार्टी मुस्लिम-यादव यानी MY फैक्टर पर काम करती थी, लेकिन अब उसने दलित फैक्टर पर भी काम करना शुरू कर दिया है और इसे नाम दिया गया है MYD यानी मुस्लिम, यादव और दलित.

दलितों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की ही तर्ज पर 'बाबा साहब वाहिनी' का गठन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसकी रूपरेखा काफी हद तक तय भी हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें-- UP जिला पंचायत चुनावः BJP में ठाकुरों का दबदबा, सपा में सिर्फ यादव जीते

सपा का राष्ट्रीय नेतृत्व इस वाहिनी का नेतृत्व उस दलित नेता के हाथ में देना चाहता है जो काफी ज्यादा पढ़ा-लिखा हो और दलितों से जुड़े मुद्दों को संघर्ष करने का जज्बा और माद्दा रखता हो. इसमें कई संभावित चेहरों पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. दलितों को साधने की कोशिश में 14 अप्रैल को सपा ने अंबेडकर जयंती भी धूमधाम से मनाई थी और जिला कार्यालय तक दीपोत्सव मनाया था.

Advertisement

सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों को तवज्जो देती है. वो कहते हैं बाबा साहब और लोहिया का पुराना नाता रहा है, इसलिए ये कहना गलता होगा कि बाबा साहब और लोहिया अलग-अलग हैं. उन्होंने बताया कि बाबा साहब वाहिनी पर अभी विचार चल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement