यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 'पंचायत आजतक' के मंच पर राज्य की प्रगति और विकास पर खुलकर बात की. हालांकि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे मुलाकात अनौपचारिक थी. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते रहते हैं. उसी के आधार पर ये मुलाकात हुई.
एक घंटे तक क्या बात हुई इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'चाय पी, अनौपचारिक बातचीत की, क्योंकि बहुत दिनों के बाद मुलाकात हुई थी. बीजेपी पर राजभर क्यों निशाना साधते हैं? इस सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जितने राजनीतिक दल हैं अपनी-अपनी पार्टियों को चलाते हैं और चलाना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा काम है अपनी पार्टी को चलाना. भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य कार्यकर्ता का निर्माण करना है. ऐसे कार्यकर्ता का निर्माण करना जिसमें एक बूथ कार्यकर्ता भी कल को प्रदेश का अध्यक्ष बन सके और आगे प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बन सके. एक साधारण कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है.'
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
पार्टी के नेतृत्व से ओम प्रकाश राजभर के मिलने पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वो हमारे साथ रहे हैं, हमलोगों के मित्र हैं, अभी तक उन्हें साथ लाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है. उनसे मुलाकात के दौरान कुछ खास नहीं देश और समाज की बात हुई और उस दौरान दो से तीन बार चाय भी पी. उन्होंने कहा कि मैं अभी और भी कई लोगों से मिलने वाला हूं. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. कोई कार्यकर्ता किसी से भी मिल सकता है.