scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी IG लक्ष्मी सिंह को हटाया जाए, सपा ने EC से फिर की शिकायत

सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहा है. आज चौथी बार आईजी रेंज (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह को हटाने की शिकायत की है. अभिषेक मिश्रा सरोजिनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार हैं. 

Advertisement
X
सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा और बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह
सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा और बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिषेक मिश्रा सरोजिनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार हैं
  • बीजेपी ने यहां से राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है

Uttar Pradesh Vidha Sabha Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज (20 फरवरी) तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. 16 जिलों की 59 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा. पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने को लेकर शिकायत की. अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहा है. आज चौथी बार आईजी रेंज (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह को हटाने की शिकायत की है. अभिषेक मिश्रा सरोजिनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार हैं. 

बता दें कि लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट सुर्खियों में है. समाजवादी पार्टी इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पुलिस महानिदेशक पत्नी लक्ष्मी सिंह का लखनऊ से बाहर तबादला करने की मांग कर रही है. इससे पहले चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा ने आरोप लगाया था कि आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर ही हैं और पुलिसकर्मियों के साथ साथ  मतदाताओं पर भी दबाव बना रही हैं. ये पत्र सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा था. 

VRS लेकर चुनावी मैदान में कूदे राजेश्वर सिंह

राजेश्वर सिंह की बात करें तो वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के संयुक्त निदेशक रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सेवा काल से वीआरएस लिया था. उन्होंने हालही में अपने सेवा काल से वीआरएस लिया था. राजेश्वर सिंह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे.  सीओ के पद पर रहते उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी. इसके बाद 2009 में वह ईडी में चले गए. उनके परिवार और रिश्तेदारों में कई अधिकारी हैं. पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं. बहनोई राजीव कृष्ण एडीजी आगरा जोन हैं. एक और बहनोई  वाईपी सिंह आईपीएस रहे, उन्होंने भी वीआरएस लिया था. एक भाई और एक बहन आयकर विभाग में अधिकारी हैं. 

Advertisement

अखिलेश का सीएम योगी पर निशाना

रविवार को सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट देने के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया. 


Advertisement
Advertisement