उत्तर प्रदेश में जन क्रांति यात्रा (Jan Kranti Yatra) का समापन हो गया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लोगों को संबोधित कर ही रहे थे कि तभी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी अचानक वहां पहुंच गए. इसके बाद अखिलेश ने अपनी कुर्सी छोड़कर उन्हें बैठाया. अखिलेश ने कहा कि 'नेताजी को देखकर हिंदी में शब्द ही नहीं निकल रहा है.' वहीं, मुलायम ने कहा, 'बहुत अच्छा प्रोग्राम किया. भीड़ देखकर हम खुश हैं.'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सहयोगी जनवादी पार्टी (Janvadi Party) ने जन क्रांति यात्रा निकाली थी. अचानक पहुंचे मुलायम ने फिर लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, 'सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति यात्रा के उद्देश्य को पूरा किया जाए. सामाजिक न्याय के लिए सिर्फ सपा ही लड़ सकती है और सबको अधिकार दे सकती है.'
उन्होंने कहा, 'मैं जनवादी पार्टी की जन क्रांति यात्रा का स्वागत करता हूं. जनवादी पार्टी के लोग जानते हैं, इसलिए सपा के लिए मेहनत कर रहे हैं. मैं सभी का धन्यवाद देता हूं.'
ये भी पढ़ें-- अखिलेश यादव के इस नारे में छिपी है सपा के यूपी चुनाव की पूरी रणनीति?
अखिलेश बोले- हमारी 400 सीटें आ रही हैं...
वहीं, अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं नेताजी का स्वागत करता हूं आज उस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. मैं डॉक्टर संजय सिंह चौहान को बधाई देता हूं. उन्होंने इस यात्रा के दौरान हर वर्ग के लोगों को जगाने का काम किया है. मैं, नेता जी और समाजवादी पार्टी आपको बधाई देते हैं.'
अखिलेश ने कहा, 'जनता भाजपा सरकार से परेशान है. 2022 में जनता भाजपा को देखना नहीं चाहती है. किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. किसानों की आय दोगुनी नहीं है मगर सिलेंडर का दाम दोगुना हो गया. इस बार समाजवादी पार्टी की 400 सीटे आ रही है. पेट्रोल- डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. सरसों का तेल कितना मंहगा हो गया है. नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही गई थी, आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है.'