scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: समाजवादी पार्टी प्राथमिकता, नहीं तो किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन बनाएंगे: शिवपाल

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: श‍िवपाल याादव ने कहा कि उन्होंने सपा नेता से मिलने का कई बार समय मांगा, लेकिन समय नहीं मिला है. वे चाहते हैं कि सभी सेकुलर, समान विचारों वाले लोग एकसाथ आएं और 2022 के चुनाव में विजय हासिल करें.

Advertisement
X
 Panchayat Aaj Tak 2021: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता श‍िवपाल यादव (फोटो: Aajtak)
Panchayat Aaj Tak 2021: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता श‍िवपाल यादव (फोटो: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत आजतक मेंं आए श‍िवपाल यादव
  • उन्होंने बताया अपनी पार्टी का एजेंडा

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Shivpal Singh Yadav: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता श‍िवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की है, अगर ऐसा नहीं होता है तो वे किसी अन्य बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर दल एक हो जाएं तो 2022 में बीजेपी को आसानी से हरा देंगे. पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021 को संंबोध‍ित करते हुए उन्होंने यह बात कही.  

क्या एक चाचा के रूप में उनका आशीर्वाद भतीजे के साथ है. इस सवाल पर श‍िवपाल ने कहा, 'चाचा शब्द में आत्मीयता है. कौन नहीं चाहेगा भतीजे को आशीर्वाद देना, लेकिन मैंने कई बार समय मांगा, मुझे समय नहीं मिला है. मैं चाहता हूं कि सभी सेकुलर, समान विचारों वाले लोग एकसाथ आएं और 2022 के चुनाव में विजय हासिल करें.' 

उन्होंने कहा कि मैंने समय-समय पर (अख‍िलेश से) मिलने का समय मांगा लेकिन मुझे नहीं मिला. नेताजी ने तो दुश्मनों को भी गले लगाया है. शिवपाल ने कहा कि जो कुछ हुआ है हमारे परिवार में अगर नेता जी की बात मानी गई होती तो ऐसा नहीं होता. नेता जी परिवार को लेकर चले, फिर गांव को लेकर चले, फिर पूरी पार्टी को लेकर चले. जब तक पार्टी में त्याग और बलिदान करने वाले लोग नहीं होंगे, पार्टी सफल नहीं होगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आज क्या हालात हैं. पंचायत चुनाव में लोगों को पर्चा नहीं भरने दिया गया, महिलाओं के पल्लू खींचे गए, फिर लोकतंत्र कहां बचा है.' इसी तरह सहकारिता के चुनाव में सपा के लोग नामांकन नहीं कर पाए. 

बीजेपी पूरी तरह से असफल! 

श‍िवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सभी नीतियों में असफल रही है. भारतीय जनता पार्टी नोटबंदी की वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई. जीएसटी की वजह से जितना भ्रष्टाचार फैला यूपी में उसकी वजह से हर आदमी प्रभावित हुआ है. इसके बाद कोरोना जैसी बीमारी आई उसमें भी ये विफल रहे, ऑक्सीजन वैक्सीन नहीं दे पाए, कितने लोग इस वजह से दुनिया से चले गए. इसलिए जितनी भी सेकुलर पार्टियां हैं वह हम चाहते हैं कि एक हो जाएं ताकि भारतीय जनता पार्टी को श‍िकस्त दिया जा सके. 

साइकिल की हवा किसने निकाली? 

हम लोगों ने साइकिल को कितना बढ़ाया, 40 साल तक काम किया है. साइकिल की हवा किसने निकाली है उसके बारे में हम भी जानना चाहते हैं. अभी जिला पंचायत के चुनाव जो हुए हैं वैसा कभी नहीं देखा कि समाजवादी इतने लुटे, पिटे और ठगे गए हों. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में जो कुछ हो रहा है आजम जैसे लोगों पर यह परंपरा बहुत गलत है. राजनीतिक व्यक्तियों पर सैकड़ों झूठे मुकदमे ठोक दिए गए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement