scorecardresearch
 

UP: वोटिंग से पहले सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कहा- अनियमितता दिखे तो फोन करें

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में पिछले 3 चरणों के दौरान सामने आई शिकायतों के बाद समाजवादी पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इन नंबरों पर फोन कर कोई भी शिकायत कर सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेल्पलाइन में सपा ने जारी किए 10 नंबर
  • 9 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव का आज चौथा चरण है. इस चरण में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और रायबरेली जिले सहित 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. सपा ने नंबर जारी करते हुए कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता दिखाई देने पर सीधे इन नंबरों पर फोन करें. सपा ने 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 9151030168, 6391008491, 6391008492, 6391008494 नंबर जारी किए हैं.

दरअसल, गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश किया था. आरोपी ने कुबुल किया था कि उसने 30 हजार से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं. पुलिस ने उसके पास से 137 आधार कार्ड और 30 लैपटॉप बरामद किए थे. उसने पुलिस को बताया था कि वह 7 हजार से 10 हजार रुपए तक लेकर नेपाली और बांग्लादेशी लोगों का आधार कार्ड बनाता था.

सपा लिस्ट

चौथे चरण में योगी सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों सहित भाजपा के कई नेताओं की साख भी दांव पर लगी है. बीजेपी के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस के कई हाईप्रोफाइल नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर भी इस बार जोरदार मुकाबला है. इस सीट को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. 1991 से लेकर 2017 तक यहां भाजपा जीत दर्ज करती आई है. भाजपा ने इस बार फिर आशुतोष टंडन पर भरोसा जताया है. वहीं, सपा ने अनुराग भदौरिया को उतारा है. कांग्रेस ने छात्र नेता रहे मनोज तिवारी और बीएसपी ने आशीष सिन्हा को टिकट दिया है. 

Advertisement

इसके अलावा लखनऊ कैंट सीट पर भी इस चरण में मतदान है. बीजेपी ने यहां से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को उतारा है. सपा की तरफ से राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने ब्राह्मण व्यवसायी अनिल पांडेय पर दांव चला है तो वहीं, कांग्रेस ने सिख समुदाय के दिलप्रीत सिंह विर्क को मौका दिया है.

 

Advertisement
Advertisement