scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: BJP की सरकार होती तो बात करती, मोदी सरकार को कंपनी चलाती हैं- राकेश टिकैत

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: राकेश टिकैत ने आगे कहा कि जो आंदोलन हो रहा है वह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है, सिर्फ किसानों का आंदोलन है.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: किसान नेता राकेश टिकैत
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: किसान नेता राकेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश टिकैत का केंद्र सरकार पर हमला
  • टिकैत बोले- कृषि मंत्री के पास शक्तियां नहीं

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कंपनियां चला रही हैं. 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि देश में अभी बीजेपी की नहीं बल्कि मोदी सरकार है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की सरकार होती तो किसानों से बात करती, लेकिन यह मोदी सरकार है जिसे कंपनियां चलाती हैं, जो किसी से बात नहीं करती.

'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में राकेश टिकैत ने आगे कहा कि जो आंदोलन हो रहा है वह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है, सिर्फ किसानों का आंदोलन है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार बीजेपी की नहीं, नरेंद्र मोदी की है, जिसे कंपनी चलाती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सब व्यापार खत्म कर दिया.

टिकैत ने बताई दिल्ली से लखनऊ रुख करने की वजह

किसान दिल्ली के बाद लखनऊ में आंदोलन क्यों करने वाली है? इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि लखनऊ में गन्ना भुगतान, आलू किसान के भुगतान और धान MSP की बात को लेकर वहां प्रदर्शन किया जाएगा. राकेश टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि अगर सरकार कृषि मंत्री को भी पूरी पावर बातचीत को भेजे को समाधान हो सकता है. लेकिन ये शक्तियां भी कंपनियों के पास हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

टिकैत से आगे पूछा गया कि बीजेपी कहती है कि राकेश टिकैत और उनके मुट्ठी भर लोग उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. इसपर टिकैत ने कहा कि वह कुछ बिगाड़ने की बात कहते भी नहीं है. वह तो सिर्फ किसानों के हक की बात करते हैं. वह बोले, 'यह कोई आजादी की लड़ाई नहीं है. सिर्फ हक की लड़ाई है. सरकार को यह कंडीशन लगाकर बात नहीं करनी चाहिए कि कानून वापसी नहीं होंगे.'

 

Advertisement
Advertisement