scorecardresearch
 

UP: विदाई से पहले अपना पहला वोट डालने पहुंची दुल्हन, दिखा जबरदस्त उत्साह

महोबा में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले सुबह-सुबह ही बूथ पर पहुंची. दुल्हन जूली ने अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डाला. 

Advertisement
X
विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन
विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश में तीसरे दौर की वोटिंग जारी
  • विदाई से पहले दुल्हन वोट डालने पहुंची

उत्तर प्रदेश में तीसरे दौर की वोटिंग चल रही है. ऐसे में सभी नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. महोबा में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां पर सजी, धजी दुल्हन अपना पहला वोट डालने पहुंची तो उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. शहर के गांधी नगर की गीता देवी की रात में शादी हुई थी और सुबह उसकी विदाई होनी थी. लेकिन उसने अपने जीवन का पहला वोट डालने का फैसला किया और गीता शादी के जोड़े में ही मतदान केंद्र पहुंची और लोगों से वोट डालने की अपील की.  

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुंदेलखंड के 5 जिलों (झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा) में रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. वोटिंग को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं इस चरण में मतदाताओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुंदेलखंड के 5 जिलों में मतदान

जहां महोबा में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले सुबह-सुबह ही बूथ पर पहुंची. वहीं नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डाला. रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से ही लोग बूथों पर वोट डालने के लिए आने लगे.

Advertisement

 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

यूपी में आज तीसरे चरण के अंतर्गत राज्य के हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में वोटिंग हो रही है. इन जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement