उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया. मतदान के दौरान मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को मतदान केंद्र पर जहां एक दूल्हे को मतदान करते देखा गया, वहीं अब चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बिरालसी गांव में भी एक दुल्हन अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. दुल्हन लाल जोड़े में सोलह श्रृंगार कर मतदान केंद्र पर जब पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें दुल्हन पर जा टिकीं.
दुल्हन अनुराधा चौहान ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद जब मीडिया से बात की तो उन्होंने कहा की आज उनकी शादी है, लेकिन वह सात फेरों से पहले अपना मतदान करने आई है.
बता दें कि आज ही मुजफ्फरनगर में पोलिंग बूथ पर एक शख्स सेहरा पहनकर दूल्हे की ड्रेस में पहुंचा था. सभी मीडियाकर्मियों के कैमरे दूल्हे की ड्रेस में आए मतदाता पर जा टिके. दूल्हे ने कहा कि आज मेरी शादी है, मगर शादी से पहले राष्ट्रहित में वह वोट डालने पहुंचा हूं, शादी और पत्नी बाद में वोट पहले. दूल्हा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के कुटबी गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अंकुर बालियान है और आज इसकी बारात बिजनौर जनपद में जानी थी, मगर बारात ले जाने से पहले यह दूल्हे राजा मतदान स्थल पर पहुंचा तो मतदान केंद्र पर ये दूल्हा मतदाता आकर्षण का केंद्र बन गया.