scorecardresearch
 

UP का मिजाज टटोलने मंगलवार से हफ्ते भर के चित्रकूट प्रवास पर मोहन भागवत, करेंगे चुनाव पर मंथन

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी कि 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आरएसएस की चित्रकूट में होने वाली बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज का भी आकलन किया जाएगा.

Advertisement
X
संघ प्रमुख मोहन भागत (फोटो- पीटीआई)
संघ प्रमुख मोहन भागत (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल से चित्रकूट के 7 दिनों के प्रवास पर मोहन भागवत
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
  • यूपी चुनाव को लेकर होगा मंथन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan bhagwat) मंगलवार यानी 6 जुलाई  को चित्रकूट के दौरे पर होंगे. यहां पर उनका एक सप्ताह का प्रवास होगा. मोहन भागवत चित्रकूट में 7 दिनों तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम में ही रहेंगे. वह 8 जुलाई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने वाली पांच दिवसीय विश्व स्तरीय बैठक में शामिल होंगे. 

चित्रकूट में मोहन भागवत का एक सप्ताह का प्रवास

जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को सुबह 6:00 बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भागवत चित्रकूट पहुंचेंगे. 8 जुलाई को संघ के क्षेत्रीय प्रचारक चित्रकूट पहुंचेंगे जहां वह 9 जुलाई और 10 जुलाई को होने वाली क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक में भाग लेंगे.

इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. इसके बाद 10 और 11 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ मोहन भागवत वर्चुअल बैठक लेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए 300 प्रचारक ऑनलाइन इस बैठक से जुड़ेंगे.

CM योगी के कामकाज का होगा आकलन

संघ प्रमुख 13 जुलाई को शाम 5:00 बजे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम से सतना रेलवे स्टेशन के लिए सड़क मार्ग के द्वारा रवाना हो जाएंगे. फिलहाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी कि 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आरएसएस की चित्रकूट में होने वाली बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज का भी आकलन किया जाएगा. इस बैठक में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति और चुनावी रणनीति पर भी गहन मंथन होने की संभावना है.

'मोहन भागवत का बयान मुंह में राम, बगल में छुरी जैसा', RSS-BJP पर मायावती का तीखा वार 

यूपी चुनाव की वजह से अहम हो गई बैठक

वैसे तो यह आरएसएस की हर साल होने वाली बैठक है, लेकिन चुनाव का समय नजदीक होने से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चित्रकूट दौरे को लेकर एमपी के कई मंत्रियों ने चित्रकूट में डेरा डाल लिया है.

कल 4 जुलाई को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित आरोग्य धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस बैठक में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 30 पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे.


 

Advertisement
Advertisement