UP Assembly Election 2022 Updates: विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं, लेकिन इन पर पूरे देश की नजर है. इतना ही नहीं दूसरे प्रदेशों के नेता भी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. लिहाजा सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचीं. यहां आने से पहले उन्होंने कहा था कि मैं समाजवादी पार्टी के समर्थन के लिए यूपी जा रही हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव को चुनाव जिताना चाहती हैं. लेकिन ममता के यूपी में आने को लेकर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है.
बता दें कि सोमवार शाम को ममता बनर्जी के लखनऊ पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में मिलकर हराया था अब यूपी में हराएंगे, दीदी से अपना वादा है, हम फिर जीतकर आएंगे, यूपी में दीदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.
अनुराग ठाकुर ने ममता पर निशाना साधा
वहीं भाजपा ने ममता बनर्जी पर हमला किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी बंगाल में यूपी वालों को गुंडा बोलती हैं. अब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में दीदी की अगवानी कर रहे हैं. क्रोनोलॉजी समझ रहे हैं ना?
अमित मालवीय बोले- ये यूपी की जनता का अपमान
उधर, बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव के दौरान कहा था कि पान-मसाला खाने वाले, भगवा कपड़े पहनने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को उत्तर प्रदेश से यहां भेजा गया है. ये लोग हमारे कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को प्रचार के लिए बुलाकर यूपी की जनता का अपमान किया है. बता दें कि TMC की नेता ममता बनर्जी और अखिलेश यादव कल यानी मंगलवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ये भी पढ़ें