scorecardresearch
 

Malihabad Assembly Seat: सुरक्षित सीट से बीजेपी की जया हैं विधायक, बचा पाएंगी विधायकी?

मलिहाबाद विधानसभा सीट सुरक्षित सीट है. लखनऊ के बाहरी इलाके की इस विधानसभा सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर की पत्नी जया देवी विधायक हैं.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 मलिहाबाद विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 मलिहाबाद विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के बाहरी इलाके की सीट है मलिहाबाद विधानसभा
  • सांसद कौशल किशोर की पत्नी हैं मलिहाबाद विधायक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक विधानसभा सीट है मलिहाबाद विधानसभा सीट. ये विधानसभा क्षेत्र दशहरी आम के लिए पूरे देश में मशहूर है. मलिहाबाद, लखनऊ का बाहरी क्षेत्र है और इस इलाके में अधिकतर आम के बागान हैं. मलिहाबाद विधानसभा सीट लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की सीट मानी जाती है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मलिहाबाद विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट पर सबसे अधिक सात दफे कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो साल 1957 और 1962 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रामपाल त्रिवेदी विधानसभा पहुंचे थे और इसके बाद ये सीट अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित कर दी गई. 1967 और 1969 में कांग्रेस के बसंत लाल विधानसभा पहुंचे.

मलिहाबाद विधानसभा सीट से 1974 में कांग्रेस के ही कैलाशपति, 1977 में जनता पार्टी के मान सिंह, 1980 में कांग्रेस के बैजनाथ कुरील, 1984 के उपचुनाव में निर्दलीय बसंत लाल, 1985 में कांग्रेस की कृष्णा रावत विधायक बनीं. 1989 में जनता दल के जगदीश चंद्र, 1991 में जनता पार्टी के केशव कुमार, 1993 और 1996 में समाजवादी पार्टी (सपा) के गौरी शंकर विधानसभा पहुंचे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bara Assembly Seat: बारा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के बन रहे आसार

मलिहाबाद विधानसभा सीट से साल 2002 के चुनाव में निर्दल उम्मीदवार कौशल किशोर विधानसभा चुनाव जीते तो वहीं 2007 में सपा के गौरीशंकर यहां से विधायक निर्वाचित हुए. गौरीशंकर के निधन के बाद 2009 में हुए उपचुनाव में उनके बेटे डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ शंकर ने बसपा के टिकट पर जीत हासिल की. 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के इंदल कुमार विधायक निर्वाचित हुए.

2017 का जनादेश

मलिहाबाद विधानसभा सीट से साल 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सांसद कौशल किशोर की पत्नी जया देवी को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं जया देवी मलिहाबाद विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुईं. जया देवी बीजेपी के टिकट पर पहली दफे चुनाव मैदान में उतरी थीं.

सामाजिक ताना-बाना

मलिहाबाद विधानसभा सीट अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य सीटों में गिनी जाती है. ये विधानसभा सीट अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सुरक्षित सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ी जाति के मतदाता भी चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यहां सामान्य वर्ग के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

मलिहाबाद विधानसभा सीट से पहली दफे विधायक निर्वाचित हुईं जया देवी का दावा है कि उनके कार्यकाल में इस विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. जया देवी का दावा है कि उन्होंने अपनी विधायक निधि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को समृद्ध बनाने पर खर्च की है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि विधायक के दावे गलत हैं.

 

Advertisement
Advertisement