उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की एक विधानसभा सीट है महाराजपुर विधानसभा सीट. कानपुर नगर जिले में महाराजपुर नाम का एक गांव है और इसी गांव के नाम पर विधानसभा क्षेत्र है महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र. महाराजपुर विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
महाराजपुर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इससे पहले के चुनावों में यानी 2007 के विधानसभा चुनाव तक महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सरसौल विधानसभा सीट से विधायक चुनने के लिए मतदान करते थे. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सतीश महाना जीते थे.
2017 का जनादेश
महाराजपुर विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने अपने निवर्तमान विधायक सतीश महाना को टिकट दिया. सतीश महाना ने 2017 के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मनोज कुमार शुक्ला को 91826 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) की अरुणा तोमर तीसरे और कांग्रेस के राजाराम पाल चौथे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
महाराजपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो इस इलाके में ब्राह्मण, राजपूत मतदाताओं की बहुलता है. महाराजपुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में चार लाख से अधिक मतदाता हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
महाराजपुर विधानसभा सीट से विधायक सतीश महाना सूबे की सरकार में मंत्री भी हैं. सतीश महाना विकास के दावे कर रहे हैं तो वहीं विरोधी दलों के नेता दावों को खोखला बता रहे हैं. बीजेपी ने इस दफे भी सतीश महाना को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने कनिष्का पांडेय तो वहीं सपा ने फतेह बहादुर सिंह गिल को टिकट दिया है. बसपा ने इस दफे सुरेंद्र पाल सिंह पर दांव लगाया है.