
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में कई अन्य तहसीलों में से खजनी (Khajani) भी एक तहसील है. यह राजेसुल्तानपुर-गोरखपुर मार्ग पर स्थित है. गोरखपुर जिला मुख्यालय से इसकी दूरी 18 किलोमीटर है. यह वो जगह है जहां मशहूर पहलवान ब्रह्मदेव मिश्र रहते थे. खजनी विधानसभा क्षेत्र में तहसील खजनी, थाना खजनी, प्राथमिक चिकित्सालय खजनी मौजूद हैं. विद्यालय और महाविद्यालय में जूनियर हाईस्कूल खजनी, गणेश पाण्डेय इंटर कॉलेज कटघर, द्रौपदी देवी त्रिपाठी डिग्री कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज हरदिचक है. आस्था का केंद्र, भरोहिया का प्राचीन शिव मंदिर और कोटही माता का मंदिर है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
2008 से इस विधानसभा क्षेत्र की संख्या 325 है. 2012 में खजानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 325282 मतदाता थे. कुल मतों की संख्या 165073 थी. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संत प्रसाद इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 57920 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राम समूह कुल 48484 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
वह 9436 मतों से हार गए थे. वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संत प्रसाद के पास है, जिन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार को 20,079 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

सामाजिक ताना-बाना
2011 के आंकड़ों के अनुसार खजनी विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 364495 है, यहां जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा आबादी दलित मतदाताओं की है. अनुसूचित जाति और जनजाति के वोटर्स इस सीट पर बड़ी तादाद में हैं.
2017 का जनादेश
2017 में, खजानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 364495 मतदाता थे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संत प्रसाद इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 71492 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार कुल 51413 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बीएसपी के उम्मीदवार 20079 मतों से हार गए.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
खजनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संत प्रसाद का जन्म 3 फरवरी 1954 को हुआ था. उनकी पत्नी का नाम किस्मत देवी है और उनके पास तीन बेटे और एक बेटी है. इनकी विशेष रूचि कृषि, पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन और पशुओं की देखभाल करना है. विधायक संत प्रसाद का मुख्य व्यवसाय कृषि है. वह साफ-सुथरी छवि के नेता हैं. इन पर किसी भी प्रकार का आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.