scorecardresearch
 

Katra Bazar Assembly Seat: जीत की 'हैट्रिक' लगा पाएंगे बीजेपी के बावन या फिर दौड़ेगी साइकिल?

कटरा बाजार विधानसभा सीट से बीजेपी के बावन सिंह विधायक हैं. बीजेपी विधायक बावन सिंह के पिता श्रीराम सिंह भी साल 1991 और 1993 में बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे थे.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 कटरा बाजार विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 कटरा बाजार विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के बावन सिंह हैं कटरा बाजार से विधायक
  • बावन सिंह के पिता श्रीराम सिंह भी रहे थे विधायक

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का 297, कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ा है. इस विधानसभा क्षेत्र में तीन ब्लॉक रुपईडीह, हलधर मऊ और कटरा बाजार ब्लॉक शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 220 ग्राम पंचायतें और एक नगर पंचायत, कटराबाजार नगर पंचायत शामिल है. इस विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली टेढ़ी नदी अस्तित्व बचाने के लिए संघर्षरत है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि 

कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लगभग हर दल के उम्मीदवार को विधानसभा में भेजा है. साल 1957 में निर्दलीय लक्ष्मीनारायण दुबे, 1962 में कांग्रेस के शांति चंद्र शुक्ला, 1967 में जनसंघ के राम देव मिश्रा, 1969 में जनसंघ के ही श्रीराम सिंह इस सीट से विजयी रहे. 1974 के विधानसभा चुनाव में कटरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दीप नारायण पांडेय कांग्रेस के टिकट पर एमएलए बने. 1977 में कांग्रेस छोड़कर दीप नारायण पांडेय ने जनता पार्टी का दामन थाम लिया और विधानसभा पहुंच गए. साल 1980 में कांग्रेस के मुरली धर मुनीम को जनता ने चुना तो 1985 में लोकदल से मुन्नन खान विधायक बने.

ये भी पढ़ें- 

कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से 1989 में कांग्रेस के मुरली मुनीम जीते तो 1991 और 1993 में बीजेपी के श्रीराम सिंह विधानसभा पहुंचे. इसके बाद श्रीराम सिंह के पुत्र बावन सिंह बीजेपी से निर्वाचित हुए. 2002 और 2007 में सपा के बैजनाथ दुबे जीते तो वहीं 2012 और 2017 के चुनाव में बीजेपी के बावन सिंह विधानसभा पहुंचे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक कटरा बाजार विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. यहां सर्वाधिक वोट के मामले में ब्राह्मणों के बाद मुस्लिम, क्षत्रिय, एससी और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं का नंबर आता है.

2017  जनादेश 

कटरा बाजार विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. बीजेपी की ओर से बावन सिंह के सामने सपा के बैजनाथ दुबे की चुनौती थी. बसपा के टिकट पर मसूद आलम खान मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे थे. बीजेपी के बावन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के बैजनाथ दुबे को 30 हजार से अधिक वोट के अंतर से हरा दिया. बसपा के मसूद आलम खान तीसरे स्थान पर रहे.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

विज्ञान स्नातक बावन सिंह के पिता श्रीराम सिंह भी बीजेपी से विधायक थे. पिता के निधन के बाद बीजेपी ने बावन सिंह को उम्मीदवार बनाया और क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें विजयी बनाकर लखनऊ विधानसभा में भी भेज दिया. विधायक बावन सिंह अपने कार्यकाल में क्षेत्र के चातुर्दिक विकास का दावा करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement