कानपुर के विकास दुबे कांड में मारे गए शूटर अमर दुबे की जेल में बंद पत्नी खुशी दुबे को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. खुशी की मां गायत्री देवी से बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की. इस दौरान गायत्री देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजा गया है और उन्होंने कांग्रेस नेत्री से न्याय दिलाने की मांग की. खुशी दुबे के परिजनों की मानें तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने उनको हर सहायता का आश्वासन दिया है.
दरअसल, दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मेजर आशीष चतुर्वेदी भी खुशी दुबे के घर जाकर उसकी मां से मिले थे. निर्दोष होते हुए भी खुशी को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष ने कहा, 'खुशी को जेल भेजना गलत है. उसको अदालत से न्याय नहीं मिलेगा, तो अखिलेश यादव उसको न्याय दिलाएंगे. सपा सरकार बनते ही उसके सभी केस वापिस होंगे. अगर खुशी की मां चुनाव लड़ना चाहेंगी, तो पार्टी फैसला करेगी. उस समय बुजुर्ग गायत्री देवी ने कहा था, ''अगर अखिलेश यादव जी कहेंगे तो मैं चुनाव भी लड़ूंगी.''
इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी खेमे में काफी चर्चा चलती रही कि गोविंद नगर से गायत्री देवी को टिकट मिल सकता है, हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है.
ऐसे में अब यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं खुशी दुबे की मां कांग्रेस के टिकट पर कानपुर की कल्याणपुर सीट से चुनाव लड़ने को तैयार न हो जाएं. वैसे अभी अधिकृत रूप से कोई कांग्रेसी नेता उनके चुनाव लड़ने पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
पता हो कि उन्नाव में कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मां को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है.