scorecardresearch
 

'फरार' धनजंय सिंह ने इस सीट से भरा पर्चा, जानिए कितनी संपत्ति और कितने केस दर्ज हैं?

अजीत सिंह सिंह हत्याकांड में नाम आने के बाद फरार चल रहे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करके सबको चौंका दिया.

Advertisement
X
मल्हनी विधानसभा सीट पर नामांकन करते धनंजय सिंह
मल्हनी विधानसभा सीट पर नामांकन करते धनंजय सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JDU प्रत्याशी के रूप में धनंजय सिंह ने भरा पर्चा
  • धनंजय सिंह पर 10 केस विचाराधीन

जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर लड़ाई रोचक हो गई है. बुधवार को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर भारी हुजूम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया. अजीत सिंह सिंह हत्याकांड में नाम आने के बाद फरार चल रहे धनंजय सिंह ने नामांकन करके सबको चौंका दिया.

सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नामांकन के दौरान बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खान,  उत्तर प्रदेश के जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष अनूप पटेल, धनंजय सिंह की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह,  MLC बृजेश सिंह प्रिंसू आदि मौजूद रहे. 

जानिए धनंजय सिंह के पास कितनी संपत्ति है?

मल्हनी विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह द्वारा नामांकन के साथ दिए गए एफिडेविट में वह करोड़ों के मालिक हैं तो उनकी पत्नी भी करोड़ों की मालकिन हैं. धनंजय सिंह के पास 5 करोड़ 31 लाख की अचल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के पास 7 करोड़ 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.

धनंजय सिंह के 4 बैंक खातों में जहां 1011000 जमा है, वही उनकी पत्नी श्रीकला रेडी के 3 बैंक खातों में कुल 3 करोड़ 87 लाख 16000 जमा है. धनंजय सिंह के पास नगदी 825000 तो वहीं उनकी पत्नी के पास 200000 नगदी हैं. धनंजय सिंह के पास 6866000 के जेवरात हैं तो वहीं उनकी पत्नी एक करोड़ 74 लाख के जेवरात की मालकिन है. 

Advertisement

धनंजय सिंह के पास 35662562 रुपए की चल संपत्ति है, तो वहीं उनकी पत्नी श्रीकला के पास 6714 6420 की चल संपत्ति है. धनंजय सिंह के ऊपर सरकारी देनदारी 28 लाख 94 हजार 884 रुपये की है, वहीं उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के ऊपर कोई भी सरकारी देनदारी नहीं है. धनंजय सिंह के ऊपर बैंक और वित्तीय संस्थाओं और अन्य से लोन के रूप में 11098202 बकाया है, वहीं श्रीकला सिंह के ऊपर बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं का 14479 रुपये बकाया है. 

1995 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक और 2008 मे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से परास्नातक की डिग्री हासिल करने वाले धनंजय सिंह के पास एक फॉर्च्यूनर, एक टैंकर, एक बोलेरो कार, एक होंडा सिटी कार है. वहीं उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के पास मात्र एक वाहन निसान सनी TS-09-ES-5885 है .

धनंजय सिंह के पास कलवारी गांव में उनके नाम से देव राइस एंड फ्लोर मिल है. वहीं जौनपुर जिले के सतहरिया में विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज के नाम से एक फर्म है. धनंजय सिंह के पास लखनऊ में डेढ़ बीघा जमीन है तो वहीं बाराबंकी में गैर कृषिक जमीन है. जौनपुर के उमरपुर मोहल्ले में 5000 वर्ग फीट का मकान है, वहीं हुसैनाबाद में भी जमीन है.

Advertisement

धनंजय सिंह के ऊपर कितने केस हैं?

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह के पास तेलंगाना में 17 एकड़ का प्लाट और 10000 वर्ग फिट की रिहायशी जमीन है. मल्हनी से जदयू प्रत्याशी धनंजय सिंह पर 10 मुकदमे विचाराधीन हैं, जिसमें 8 मुकदमे जौनपुर की अदालतों में विचाराधीन है, वही एक मुकदमा पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली में विचाराधीन है.  जनवरी 2021 में अजीत सिंह हत्याकांड में भी धारा 212 और 176 आईपीसी में विवेचना चल रही है.

(रिपोर्ट- राज कुमार सिंह)

 

Advertisement
Advertisement