scorecardresearch
 

Hamirpur Election Result 2022 : हमीरपुर और राठ की सीट पर भाजपा ने बजाया जीत का बिगुल

Hamirpur Vidhan Sabha Chunav 2022 Live Updates : हमीरपुर जिले की दोनों सीट पर भाजपा ने जीत का बिगुल बजाया है. जानें दोनों सीटों पर किसे कितने वोट मिले...

Advertisement
X
Hamirpur UP Election Result 2022 : बीजेपी ने जिले की दोनों सीट पर जीत दर्ज की
Hamirpur UP Election Result 2022 : बीजेपी ने जिले की दोनों सीट पर जीत दर्ज की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमीरपुर जिले में तीसरे चरण में हुआ मतदान
  • राठ सीट पर 64.64% का मतदान प्रतिशत
  • राठ से मौजूदा विधायक मनीषा फिर मैदान में

यमुना तट पर बसे हमीरपुर शहर की हमीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार ने जीत दर्ज की है. वहीं जिले की दूसरी विधानसभा सीट राठ से मौजूदा विधायक मनीषा फिर से विजयी रही हैं. 

जानें हमीरपुर की दोनों सीटों का परिणाम

हमीरपुर सीट (Hamirpur Seat Assembly Election Result 2022) से बीजेपी की जीत

हमीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार ने 25,485 वोट से जीत हासिल की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट की ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें 1,05,432 वोट मिले हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी राम प्रकाश दूसरे नंबर पर रहे हैं. उन्हें 79,947 वोट हासिल हुए हैं. जबकि बसपा के राम फूल निषाद को 47,299 और कांग्रेस की राजकुमारी सिंह को 16,437 वोट मिले हैं.

राठ सीट (Rath Seat Assembly Election Result 2022) से बीजेपी विजयी

राठ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मनीषा ने 61,979 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1,39,373 वोट हासिल हुए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा ने 77,394 वोट हासिल किए हैं. इस सीट पर बसपा प्रत्याशी प्रसन्ना भूषण 24,266 वोटों के साथ तीसरे और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश कुमार वर्मा 5,164 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

Advertisement

जिले की इन दोनों विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को कुल 64.02% मतदान हुआ था. इसमें राठ सीट पर 64.64% और हमीरपुर सीट पर 63.43% वोट पड़ा. पिछली बार जिले की दोनों सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement