उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट है गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले गाजियाबाद शहर की इस विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के अतुल के सामने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कृष्ण कुमार, कांग्रेस ने सुशांत गोयल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने विशाल वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो पिछले चार चुनावों में यहां लड़ाई कांग्रेस, बसपा और बीजेपी उम्मीदवारों के बीच ही रही है. पिछले चार में से दो चुनाव में बाजी बीजेपी के उम्मीदवारों के हाथ लगी है. एक दफे बसपा और एक ही दफे कांग्रेस के उम्मीदवार को भी जीत मिली है. साल 2002 में इस सीट से कांग्रेस के सुरेंद्र प्रकाश गोयल, 2007 में बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा, 2012 में बसपा के सुरेश कुमार बंसल गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से विधानसभा पहुंचे थे.
2017 का जनादेश
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अतुल गर्ग के सामने बसपा से सुरेश बंसल थे. बीजेपी के अतुल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के सुरेश बंसल को 70505 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था. बीजेपी के अतुल को 1 लाख 24 हजार 201 वोट मिले थे. बसपा के सुरेश बंसल 53696 वोट ही प्राप्त कर सके थे.
सामाजिक ताना-बाना
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट, गाजियाबाद के शहरी इलाके की सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. व्यापारी वर्ग के मतदाता गाजियाबाद शह विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ये सीट सामान्य वर्ग के मतदाताओं की बहुलता वाली सीट मानी जाती है.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के अतुल गर्ग सूबे की सरकार में मंत्री भी हैं. अतुल गर्ग का दावा है कि उनके कार्यकाल में गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हुआ है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावों को खोखला बताते हुए दावा कर रहे हैं कि इलाके की समस्याएं जस की तस हैं.