Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021, CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई दल ब्राह्मण वोटर्स को अपने पाले में करने में जुटे हैं. इस दौरान खुशी दुबे का मुद्दा भी उठाया जा रहा है. खुशी दुबे बिकरु कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी अमर दुबे की पत्नी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में खुशी दुबे के सवाल पर बयान दिया.
सीएम योगी से जब पूछा गया कि क्या वो खुशी दुबे को जानते हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की 24 करोड़ की जनता को जानता हूं. जब उनसे कहा गया कि ब्राह्मण सम्मेलन में ये मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा है तो सीएम योगी ने कहा कि मुद्दा संतोष शुक्ला का भी उठना चाहिए, मुद्दा उस डीएसपी का भी उठना चाहिए जो मारे गए.
सीएम योगी ने कहा कि डीएसपी के बच्चों को अनाथ कर दिया गया. इसको मुद्दा बनाने वालों से कहिये उन परिवारों से भी पूछे जिनके घर के निर्दोष लोग मारे गए. यूपी सरकार के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की निर्मम हत्या थाने के अंदर हुई थी. इस पर भी सवाल करिए.
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
यूपी के सीएम योगी ने बिना नाम लिए बिकरु कांड का जिक्र करते हुए आगे कहा कि डीएसपी मिश्रा मारे गए थे, क्या उनका परिवार नहीं है. क्या मिश्रा को आप ब्राह्मण नहीं मानते. क्या शुक्ला को आप ब्राह्मण नहीं मानते. आखिर इसमें जाति का मुद्दा कहां से आ गया. जैसी करनी, वैसी भरनी. इन सबका फैसला न्यायालय करेगा.
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे के उत्पीड़न के विपक्ष के आरोप का आजतक के मंच पर जवाब दिया था. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बेबाकी से कहा कि खुशी दुबे का कोई दोष नहीं है. इसपर यूपी सरकार को विचार करना चाहिए.
उन्होंने विपक्ष के आरोप पर कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर सियासत करना चाहते हैं, वे खुशी दुबे को न्याय दिलाना नहीं चाहते. वाजपेयी ने कहा कि विपक्षी दलों को अगर खुशी दुबे को न्याय दिलाना होता था तो वे न्यायालय में जाते. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई ब्राह्मण, ठाकुर या किसी जाति का कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता. हमारे यहां जो भी मुख्यमंत्री बनता है, वो कमल के फूल वाला होता है.