भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बिना नाम लिए अखिलेश यादव (सपा) और कांग्रेस दोनों को बड़ा संदेश दिया. 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर किसी पार्टी को उनके दल (आजाद समाज पार्टी) से गठबंधन करना है तो बड़ा दिल दिखाना होगा.
'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद से सवाल पूछा गया था कि क्या वह यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करके उतरेंगे. इसपर पहले तो उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. लेकिन आगे कहा कि गठबंधन पर अगर कोई फैसला होगा तो वह पार्टी यूनिट लेगी.
पार्टियों को दिखाना होगा बड़ा दिल - चंद्रशेखर आजाद
इंटरव्यू में चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया था कि आजाद समाज पार्टी खुद को बड़ी पार्टी समझ रही है. लेकिन सपा या कांग्रेस जैसी पार्टियों उनको 6-7 सीटें ही देने का (अगर गठबंधन होता है तो) मन बना रही हैं. दरअसल, ऐसे कयास पिछले दिनों प्रियंका गांधी और फिर अखिलेश यादव से चंद्रशेखर की मुलाकात के बाद लगाए जा रहे थे. इसपर चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टियों को बड़ा दिल दिखाना होगा, तब कुछ हो सकता है.
बड़ा दिल नहीं दिखाने से नुकसान होगा - चंद्रशेखर आजाद
वह बोले बीजेपी को रोकने के लिए दलितों ने बांह फैलाई हैं. दलितों ने सरकार बनाई है. यह मान लीजिए कि जिसकी सरकार बनेगी हमारी वजह से बनेगी, जिसकी नहीं बनेगी हमारी वजह से नहीं बनेगी. ऐसे में पार्टियों को साथ आना है तो बड़ा दिल दिखाना होगा. 6-7 सीट से काम नहीं होगा. वह यह भी बोले कि बड़ा दिल लोकतंत्र में नहीं दिखाने से नुकसान होता है.
क्या चंद्रशेखर चाहते हैं कि मायावती दलितों की कमान उनको सौंप दें? इसपर चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा नहीं है. वह सिर्फ यह चाहते हैं कि एकबार दलित उनपर भरोसा करें.
'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया था कि क्या मायावती से उनकी बात होती है? इसके जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'वह आपके चैनल पर भी सीधे से बात नहीं करतीं. मेरी भी उनसे कोई बात नहीं होती.' चंद्रशेखर ने आगे कहा, 'मुझसे उनको कोई इनसिक्योरिटी हैं शायद. वह मुझे बीजेपी का एजेंट कहती हैं. मुझसे बात नहीं करती.'