उत्तर प्रदेश के संभल जिले की एक विधानसभा सीट है चंदौसी विधानसभा सीट. चंदौसी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब 140 किलोमीटर और मुरादाबाद शहर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. चंदौसी सड़क के साथ ही रेल मार्ग से भी देश के अन्य इलाकों से जुड़ा है. चंदौसी कपास और गन्ने के उत्पादन के लिए खास पहचान रखता है. चंदौसी मिंट ऑयल के लिए भी देश में प्रसिद्ध है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
चंदौसी विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 1962 के चुनाव से अस्तित्व में आई इस सीट से पहली दफे निर्दलीय उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पांच, कांग्रेस को चार, समाजवादी पार्टी (सपा) को दो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा), जनता पार्टी, भारतीय क्रांति दल (बीकेडी) को एक-एक दफे जीत मिली है.
ये भी पढ़ें- Siwalkhas Assembly Seat: हर बार विधायक बदलते हैं मतदाता, बीजेपी बरकरार रख पाएगी कब्जा?
चंदौसी विधानसभा सीट से साल 2002 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर गुलाब देवी विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं. 2007 के चुनाव में बसपा के टिकट पर गिरीश चंद्र विधानसभा पहुंचे. इस सुरक्षित सीट से साल 2012 में सपा के टिकट पर लक्ष्मी गौतम चुनावी बाजी जीतकर विधानसभा पहुंची थीं.
2017 का जनादेश
चंदौसी विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक गुलाब देवी पर दांव लगाया. बीजेपी की गुलाब देवी के सामने सपा और कांग्रेस गठबंधन से विमलेश कुमारी, बसपा से बिरमावती की चुनौती थी. बीजेपी की गुलाब देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की विमलेश कुमारी को 45 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. बसपा की बिरमावती तीसरे स्थान पर रही थीं.
सामाजिक ताना-बाना
चंदौसी विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की तादाद अधिक है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब सवा तीन लाख मतदाता हैं. जातिगत समीकरणों की चर्चा करें तो यहां सवर्ण मतदाता भी चंदौसी विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी की गुलाब दोवी का दावा है कि उनके कार्यकाल में सड़क से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में कार्य हुए हैं. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावे को खोखला बता रहे हैं. चंदौसी विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. इस सीट से बीजेपी ने अपनी निवर्तमान विधायक गुलाब देवी को ही उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने इस सीट पर रणविजय और कांग्रेस ने मिथिलेश को चुनावी रणभूमि में उतारा है.