UP Election 2022 Result: बलिया की सभी 7 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां से बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह चुनाव जीत चुके हैं. वहीं फेफना विधानसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव ने योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी को हरा दिया है.
बलिया जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल :
बैरिया : बैरिया में इस बार समाजवादी पार्टी से जयप्रकाश अंचल, बीजेपी से आनंद स्वरूप शुक्ला, बसपा से सुभाष यादव, कांग्रेस से कुमारी सोना और भाजपा से बागी हुए सरेंद्रनाथ सिंह के किस्मत का फैसला होना था. यहां से सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल ने बीजेपी मंत्री और प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ला को हरा दिया.
बलिया नगर: यह सीट बेहद हाईप्रोफाइल मानी जा रही है. यहां से योगी सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया था. इसके अलावा सपा से नारद राय, बसपा से शिवदास प्रसाद वर्मा और कांग्रेस से ओमप्रकाश भी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां से दयाशंकर सिंह ने जीत दर्ज की.
बांसडीह: बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह ने सपा प्रत्यासी रामगोविंद चौधरी को हरा दिया
बेल्थरा रोड: इस सीट पर बीजेपी के छत्तू राम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हंसू राम, कांग्रेस की गीता गोयल और बसपा के प्रवीण प्रकाश के बीच मुकाबला था. यहां से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हंसू राम ने बीजेपी के छत्तू राम को हरा दिया.
फेफना :बीजेपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी को सपा के संग्राम सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही थी. संग्राम सिंह यहां से लगातार बढ़त बनाए हुए थे. उन्होंने योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी को हरा दिया.
रसाड़ा: यहां से बसपा के उमाशंकर सिंह लगातार आगे चल रहे थे. उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महेंद्र को मात दी.
सिकंदरपुर: बीजेपी के संजय यादव, सपा के जियाउद्दीन रिजवी, बसपा के संजीव कुमार वर्मा और कांग्रेस के बृजेश सिंह की किस्मत दांव पर थी. इस विधानसभा से सपा प्रत्यासी जियाउद्दीन रिजवी को जीत मिली
जिले में सबसे ज्यादा सिकंदर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम बैरिया में. बलिया नगर में 53.83 प्रतिशत, बैरिया में 58.10 प्रतिशत, बांसडीह में 53.24 प्रतिशत, बेल्थरा रोड में 55.47 प्रतिशत, फफेना में 57.17 प्रतिशत , रसाड़ा में 55.98 प्रतिशत, सिकंदरपुर में 57.36 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ था.