चाकचौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच पश्चिम बंगाल में छठे और आखिरी दौर का मतदान हुआ. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. शाम 5 बजे तक 2 जिलों की सभी 25 विधानसभा सीटों पर 84.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
इससे पहले शुरुआती चार घंटों में 11 बजे तक 45.88 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी, जबकि 9 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. चुनाव आयोग के सामने सुबह 8:30 बजे तक 250 से अधिक शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं. इनमें से सबसे अधिक शिकायतें ईस्ट मेदिनीपुर में की गई हैं. इस चरण में 2 जिलों की 25 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें कूच बिहार की 9 और पुरबा मेदिनीपुर जिले की 16 सीटें भी शामिल हैं. आखिरी चरण में 170 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
इस चरण के लिए महिला उम्मीदवारों की संख्या 18 है, जबकि कूचबिहार से 67 और पूर्व मेदिनीपुर से 103 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. अंतिम चरण में कुल 58,04,019 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 27,80,150 महिला, 30,11,574 पुरुष और 68 किन्नर मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 6,765 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 9 सहायक मतदान केंद्र भी हैं.
Cooch Behar: Voters line up outside a polling booth to cast their vote in final phase of West Bengal Assembly polls. pic.twitter.com/ecqyrZ87nZ
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
बांग्लादेशी एन्क्लेव नया वोट बैंक
आखिरी दौर में सभी पच्चीस सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के उम्मीदवार मैदान में हैं. 25 सीटों में लेफ्ट 17 और कांग्रेस 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा 8 सीटों पर बीएसपी अपनी किस्मत आजमा रही है. कूच बिहार जिले में जुड़े 51 बांग्लादेशी एन्क्लेव नया वोट बैंक माने जा रहे हैं.
103 year old Asgar Ali casts his vote at a polling booth in Dinhata(Cooch Behar,West Bengal) pic.twitter.com/fWImriwmDV
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
तैनात हैं 50 हजार सुरक्षाकर्मी
सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान करने के लिए सुबह से ही लोग घरों से निकल पड़े हैं. गरमी के कारण लोग अपना मतदान जल्दी करके घर लौटना चाह रहे हैं. बंगाल में अभी तक बंपर वोटिंग हुई, लिहाजा इस आखिरी चरण में भी रिकॉर्ड मतदान का अनुमान लगाया जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर आयोग ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं. केंद्रीय बलों की 361 कंपनियों सहित 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है.
Nandigram:People line up outside a polling booth to cast their vote in final phase of West Bengal Assembly elections pic.twitter.com/3KJZjwgStF
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
19 मई को होगी मतगणना
अंतिम चरण के इस चुनाव में कूचबिहार जिले के मशालडांगा छीटमहल के 9716 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. गौरतलब है कि अब तक पांच चरणों में 294 सदस्यीय विधानसभा की 269 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. गुरुवार को 25 सीटों पर मतदान के बाद राज्य में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसके बाद 19 मई को मतगणना होगी.
Visuals from Cooch Behar, people cast their at a polling booth in Cooch Behar in the final phase #WestBengal pic.twitter.com/DAfNF6JY9z
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
चुनावी हिंसा पर आयोग की कड़ी नजर
चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान हिंसा और धांधली पर नियंत्रण को लेकर विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है. पक्षपात के मद्देनजर आइपीएस अधिकारी भारती घोष को कोलकाता छोड़ कर जाने पर रोक लगा दी गई है. अभी तक मतदान और मतदान के बाद की हिंसा में 11 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि शुरुआती तीन चरणों के मतदान के बाद संपन्न हुए दो चरणों के मतदान के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती के कारण मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया है.
A differently abled woman arrives to cast her vote at a polling booth in Cooch Behar for final phase #WestBengal pic.twitter.com/5Zdatr0nN7
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
किन-किन सीटों पर मतदान
आखिरी चरण में गुरुवार को मेखलीगंज (एससी), माथाभांगा (एससी), कूचबिहार उत्तर (एससी), कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची (एससी), सिताई (एससी), दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज, तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मौयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (एससी), नंदीग्राम, चंडीपुर, पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एससी), कांथी दक्षिण, रामनगर और एगरा में वोट डाले जाएंगे.