बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 55 फीसदी मतदान हुआ. पोलिंग बूथ पर महिलाओं की अच्छी-खासी भागीदारी देखने को मिली. पहले चरण में 57 फीसदी मतदान हुआ था. 2010 में इन्हीं 32 सीटों पर 52 फीसदी वोट पड़े थे.
आखिरी एक घंटे में टूटा रिकॉर्ड
पिछले विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड मतदान के आखिरी घंटे में टूटा. शाम 4 बजे तक जहां 52.53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इसके अगले घंटे में मतदान प्रतिशत में ढाई फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दूसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान
दूसरे चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 86.13 लाख मतदाता 32
महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे
चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32
विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को
नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.
सबसे ज्यादा मतदान कैमूर में
कैमूर में सबसे ज्यादा 57.86 फीसदी वोट पड़े. वहीं, औरंगाबाद में 52.50 फीसदी, रोहतास में 54.66 फीसदी, गया में 55.54 फीसदी, जहानाबाद में 56.49 फीसदी और अरवल में 52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
पिछले साल हुई थी 35 फीसदी वोटिंग
नक्सल प्रभावित 11
विधानसभा क्षेत्रों में चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बा, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी,
इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टेकारी और अतरी में मतदान दोपहर तीन बजे
समाप्त हो गया. जिन 32 सीटों पर मतदान हुआ है, उन पर पिछले साल 35 फीसदी वोटिंग हुई थी.
कहीं बम, कहीं वोटिंग का बहिष्कार
औरंगाबाद में रफीगंज के बूथ नंबर 144 के पास केन बम पाए जाने की खबर है. बम की वजह से वोटिंग करीब 9 बजे तक शुरू नहीं हो पाई. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित रोहतास के 12 बूथों पर वोटिंग शुरू नहीं हुई. लोग बूथों को स्थानांतरित किए जाने का विरोध कर रहे हैं.
2 बजे तक करीब 47 फीसदी वोटिंग
जानकारी के मुताबिक, 32 सीटों पर सुबह 8 बजे तक औसतन 6.45 फीसदी मतदान हुआ. 11 बजते-बजते करीब 30 फीसदी तक वोटिंग हुई. 12 बजे यह आंकड़ा 37 फीसदी तक पहुंच गया. वक्त के साथ यह आंकड़ा लगातार ऊपर चढ़ने वाला है.
जरूर करें मतदान: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके वोटरों से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें.
आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सभी मतदाताओं से निवेदन- अपना मतदान अवश्य करें ।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2015
महिला वोटरों में भी काफी उत्साह
कई मतदान केंद्रों पर वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं भी बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं.
People queueing up to cast their vote for #BiharPolls, in Aurangabad (Bihar). pic.twitter.com/uh6HJ6z3dm
— ANI (@ANI_news) October 16, 2015
क्षेत्र के मुताबिक मतदान का वक्त तय
सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे, जबकि नक्सल प्रभावित
क्षेत्रों में मतदान का समय दिन के 3 बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक तय है. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर
लक्ष्मणन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों
की तैनाती की जा रही है. मतदान के लिए संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश
की घोषणा कर दी गई है.
इस चरण में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला
आर लक्ष्मणन ने बताया कि कई जगह हेलीकॉप्टरों की तैनाती की जा रही है. कुछ
क्षेत्रों में मोटरबोट से भी गश्त की व्यवस्था की गई है. इस चरण के चुनाव
में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महागठबंधन
और बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के बीच माना जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में
अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले को तिकोना बनाने के
प्रयास में हैं.
दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार
चुनाव मैदान में
दूसरे चरण के मतदान में कैमूर, रोहतास, अरवल,
जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर
रहे हैं. इस चरण में 86.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे,
जिनके लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार
चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें
हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के
अध्यक्ष जीतनराम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण
चौधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, रामेश्वर चौरसिया और मांझी के
पुत्र संतोष कुमार का राजनीतिक भविष्य दांव पर है.