scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं, विरासत पर मांगे वरुण गांधी ने वोट

बीजेपी में मचे अंदरूनी घमासान की एक झलक मंगलवार को उस वक्त भी दिखी जब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने यूपी के सुल्तानपुर में विकास के वादे के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की.

Advertisement
X
वरुण गांधी
वरुण गांधी

बीजेपी में मचे अंदरूनी घमासान की एक झलक मंगलवार को उस वक्त भी दिखी जब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने यूपी के सुल्तानपुर में विकास के वादे के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. वरुण ने मतदाताओं के बीच अपने पूर्वजों की चर्चा तो की, लेकिन बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता के नाम तक का जिक्र नहीं किया. बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का भी नहीं.

इस सीट से बीजेपी महासचिव वरुण गांधी की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी तकरीबन तय है. वे प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. महीने भर के भीतर मंगलवार को वे दूसरी बार जिले के पांच दिवसीय दौरे पर फिर पहुंचे. नुक्कड़ सभाओं में उनके प्रचार का तरीका पार्टी नेताओं से बिल्कुल अलहदा दिखा. उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम भी नहीं लिया, जबकि पूरे देश में बीजेपी मोदी के नाम की माला जप रही है.

बीते महीने हुई कादीपुर की रैली और मंगलवार की नुक्कड़ सभा, दोनों में न तो उन्होंने कहीं बीजेपी का नाम लिया और न ही शीर्ष नेताओं का. उसके भाषण के केंद्र में पिता संजय गांधी और दादी इंदिरा गांधी ही रहीं. कादीपुर की रैली में उन्होंने जिले को अपने पिता संजय गांधी की कर्मभूमि बताया था. मंगलवार को पहली बार उन्होंने इसमें दादी इंदिरा गांधी का नाम और जोड़ दिया. यह अलग बात है कि सुल्तानपुर उनके पिता की कर्मभूमि कभी नहीं रही. इतना जरूर है कि अविभाजित सुल्तानपुर के हिस्से में अमेठी संसदीय क्षेत्र आता था.

Advertisement
Advertisement