कांग्रेस ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से तथा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा को टिहरी गढ़वाल सीट से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है.
पार्टी ने उत्तराखंड की तीन सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवरों के नामों का ऐलान किया. राज्य की गढ़वाल सीट से हरक सिंह रावत पार्टी उम्मीदवार बनाए गए हैं. वह राज्य सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं. इस सीट से पिछली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल महराज विजय हुए थे, जिन्होंने हाल में बीजेपी का दामन थाम लिया.
कांग्रेस ने रेणुका रावत को हरिद्वार सीट से उम्मीदवार बनाया है, जिसका प्रतिनिधित्व उनके पति हरीश रावत कर चुके हैं. हरीश रावत 2009 में हरिद्वार सीट से विजयी हुए थे और केंद्र में संप्रग सरकार में मंत्री बने थे. इस साल फरवरी में उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.
साकेत बहुगुणा टिहरी गढ़वाल से उम्मीदवार बनाए गए हैं, यहां से उनके पिता 2009 के चुनाव में विजयी हुए थे. 2012 में उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद विजय बहुगुणा ने अपनी इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. बाद में इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी विजयी हुई और उसके उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी ने साकेत बहुगुणा को 22 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया था.
पार्टी राज्य के नैनीताल और अमरोहा सीट से अपने मौजूदा सांसदों क्रमश: केसी सिंह बाबा और प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं. राज्य में लोकसभा की पांच सीटें हैं.