उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद विपक्षी भाजपा ने उनसे तत्काल नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की आज मांग की.
उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भटट ने यहां कहा कि रावत के खिलाफ दिल्ली में छेड़छाड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और ऐसे में उन्हें नैतिक आधार पर तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिये. मंत्रिमंडल में जब तक दागी मंत्री बने रहेंगे, राज्य की प्रतिष्ठा खराब होती रहेगी.
इस मामले में तथ्यों का पता नहीं होने संबंधी मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए भट्ट ने कहा कि इससे राज्य की प्रशासनिक मशीनरी के पूरी तरह ठप्प होने का पता चलता है. मुख्यमंत्री ने कल इस संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कहा था कि मामले से संबंधित तथ्यों का पता न होने के कारण वह अभी इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं.
उन्होंने कहा था कि वह इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद ही इस बारे में कुछ कह सकते हैं. उल्लेखनीय है कि तीस साल की एक महिला ने दिल्ली के सफदरगंज थाने में मंत्री के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके के एक घर में उससे कथित रूप से तब छेड़छाड़ की जब वह उनसे नौकरी के सिलसिले में मिलने गई थी.