scorecardresearch
 

वाराणसी से मोदी का प्रस्‍तावक बनने को राजी हुए छन्‍नू लाल मिश्र

वाराणसी में बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने के लिए बनारस घराने की शास्त्रीय परंपरा के मशहूर गायक पं. छन्‍नूलाल मिश्र राजी हो गए हैं.

Advertisement
X
छन्‍नू लाल मिश्र
छन्‍नू लाल मिश्र

वाराणसी में बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने के लिए बनारस घराने की शास्त्रीय परंपरा के मशहूर गायक पं. छन्‍नूलाल मिश्र राजी हो गए हैं.

छन्नू लाल मिश्र ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी के साथ नहीं हूं. मुझे सिर्फ नई सरकार से यह उम्मीद होगी कि काशी में गंगा और संगीत के लिए वह कुछ करे. उन्‍होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के खास और यूपी में बीजेपी को मजबूती देने में जुटे अमित शाह मेरे पास आए थे. शाह ने कहा था कि मैं मोदी का प्रस्‍तावक बन जाऊं तो मैंने उनका यह प्रस्ताव सहर्ष स्‍वीकार लिया.

बताया जाता है कि प्रस्‍तावकों में एक चायवाला भी है. शहर के मशहूर पप्‍पू चायवाले ने मोदी का प्रस्‍तावक बनने के लिए हामी भी भर दी है. वो ऐसा कर खुद को गौरवान्वित समझ रहे हैं. नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे.

गौरतलब है कि शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बेटे जामीन हुसैन ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार का प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement