scorecardresearch
 

नीतीश से मिले बीजेपी के दो विधायक

बिहार में चुनाव नजदीक आने और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान क्या शुरू हुआ. दलबंदी और खेमेबंदी भी तेज हो गई है. मंगलवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किया और बुधवार को उसके दो नाराज विधायक नीतीश कुमार से मिलने जा पहुंचे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री)
नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री)

बिहार में चुनाव नजदीक आने और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान क्या शुरू हुआ. दलबंदी और खेमेबंदी भी तेज हो गई है. मंगलवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किया और बुधवार को उसके दो नाराज विधायक नीतीश कुमार से मिलने जा पहुंचे.

पटना में बीजेपी के दो विधायकों अमन पासवान और अजय मंडल ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. इनमें से अमन पासवान को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.

अमन पासवान ने अपना टिकट कटने के लिए बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर आरोप लगाया है और कहा कि शाहनवाज हुसैन के कहने पर मेरा टिकट कटा.

इन दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. माना जा रहा है कि अजय मंडल को भी टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है. अमन पासवान ने कहा कि नीतीशजी ईमानदार नेता हैं और हमें मिला है उनसे आश्‍वासन. अगर नीतीश जी टिकट देते हैं तो ठीक, नहीं तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. नीतीश कुमार अच्छे और ईमानदार नेता हैं हम उनकी बातों पर यकीन करते हैं.

बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं. पांच चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी बुधवार से शुरू हो रही है. ऐसे में सभी उम्मीदवार टिकट के लिए जोरआजमाइश कर रहे हैं. इसके साथ ही खेमेबंदी भी तंज हो गई है और तमाम दलों में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement