scorecardresearch
 

AIADMK का घोषणा पत्र जारी, सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त मोबाइल फोन देने का वादा

जयललिता की पार्टी ने एआईएडीएमके ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में जयललिता ने राज्य की जनता से बहुत सारे लुभावने वादे किए हैं. जानिए उनके घोषणापत्र की 10 खास बातें.

Advertisement
X

जयललिता की पार्टी ने एआईएडीएमके ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में जयललिता ने राज्य की जनता से बहुत सारे लुभावने वादे किए हैं. जानिए उनके घोषणापत्र की 10 खास बातें.

1. जिन लोगों के पास भी राशन कार्ड है, सभी को मुफ्त मोबाइल फोन दिए जाएंगे.
2. फ्री मील्स स्कीम के तहत सभी बच्चों को सुबह ब्रेकफास्ट दिया जाएगा.
3. छोटे संस्थानों के लिए 100 करोड़ रुपये का अम्मा फंड बनाया जाएगा.
4. पहली पीढ़ी के आंत्रप्रेन्योर्स को सब्सिडी दी जाएगी.
5. मैटरनि‍टी लीव 6 महीने से बढ़ाकर 9 माह कर दी जाएगी.
6. को ऑपरेटिव बैंकों से किसानों को दिए गए लोन माफ होंगे.
7. पोंगल के दौरान सभी राशनकार्ड धारकों को 500-500 रुपये के फ्री गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे.
8. 78 लाख घरेलू ग्राहकों को मुफ्त 100 मेगावाट बिजली दी जाएगी.
9. मुफ्त लैपटॉप की स्कीम जारी रहेगी और फ्री इंटरनेट भी दिया जाएगा.
10. महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन भी दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement