scorecardresearch
 

आईपीएल-7: 'मोदी-मोदी' के जयकारे से गूंज उठा अहमदाबाद स्टेडियम

कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का कितना जादू चला! अबकी बार मोदी सरकार तो हम बहुत दिनों से सुनते नजर आ रहे हैं लेकिन गुरुवार को क्रिकेट के मैदान पर भी मोदी लहर देखने को मिली.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का कितना जादू चला! 'अबकी बार मोदी सरकार' तो हम बहुत दिनों से सुनते नजर आ रहे हैं लेकिन गुरुवार को क्रिकेट के मैदान पर भी मोदी लहर देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच अहमदाबाद में हुआ और मोदी के सपोर्ट में जमकर नारे लगाए गए.

इस मैच में मोदी के समर्थक पहुंचे, जिन्होंने 'मोदी फॉर पीएम' मेसेज वाली टोपी पहन रखी थी. करीब 400 समर्थक पूरे स्टेडियम में छाए रहे और मोदी के समर्थन में नारे लगाते रहे. इनमें से एक समर्थक ने कहा, 'हम यहां मोदी की जयकार करने के लिए आए हैं क्योंकि कल (शुक्रवार) को वो प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.'

मैच के दौरान ये समर्थक हर मौके पर ही मोदी के जयकारे लगा रहे थे. टॉस दिल्ली ने जीता हो, बारिश से मैच रुका हो या राजस्थान रॉयल्स की पारी का पहला चौका पड़ा हो, हर मौके पर बस 'मोदी-मोदी' की ही गूंज सुनाई दे रही थी.

Advertisement
Advertisement