मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. शिवराज सिंह ने केजरीवाल को AK-49 कहा और उनपर भगोड़ा होने का आरोप भी लगाया.
AAP को कांग्रेस की बी टीम करार देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'सोनिया जी के बाद AK-49 भी भगवान की दुहाई दे रहे हैं. ऐसे ही AAP को कांग्रेस की बी टीम नहीं कहा जाता. सोनिया गांधी की रणनीति पर ध्यान रखिए, आपको पता चल जाएगा कि केजरीवाल आने वाले कल में क्या कदम उठाएंगे.'
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, 'चीनी युद्ध के 36 तरीके होते हैं. मैदान छोड़कर भागना सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है. क्या आप ऐसा नहीं मानते? अरविंद केजरीवाल से पूछिए.'
After Soniaji, AK49 invoked God. It's not for nothing his is a B-team. Watch her footsteps, you can safely say which way he'll go tomorrow.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2014
Of the 36 ways of Chinese fighting, to run away is considered the best. Don't you believe? Ask AK.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2014
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अमेठी के औरंगाबाद इलाके में AAP उम्मीदवार कुमार विश्वास के लिए कैंपेन किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा, 'अगर आप कांग्रेस और बीजेपी के लिए वोट करते हैं तो यह देश व खुदा से गद्दारी होगी.'
वहीं, केजरीवाल खुद बनारस सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी अकसर ही केजरीवाल पर निशाना साधते रहती है.