scorecardresearch
 

शरद यादव बोले, भाजपा नेताओं के नकारात्मक बयान उन्हीं पर भारी पड़े

शरद ने कहा, 'आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण संबंधी बयान भी उन्हीं के खिलाफ साबित हुआ. यह एक बहुत बड़ा कारक बन गया.'

Advertisement
X

जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने यहां रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर महागठबंधन की जीत के बाद कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं और आरएसएस प्रमुख के नकारात्मक बयानों ने राजग के ही खिलाफ काम किया.

शरद ने कहा, 'आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण संबंधी बयान भी उन्हीं के खिलाफ साबित हुआ. यह एक बहुत बड़ा कारक बन गया.'
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जैसे नेताओं की हार है, जो पूरी तरह चुनाव प्रचार में शामिल थे.

जद (यू) अध्यक्ष ने कहा, 'यह महागठबंधन और नीतीश कुमार के विकास कार्य की जीत है.' उन्होंने कहा, 'यह एक कड़ा और सीधा मुकाबला था.'

मतगणना शुरू होने के बाद उन्होंने महागठबंधन को 150 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया था।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में हुए मतदान के बाद रविवार को जारी मतगणना में नीतीश का महागठबंधन शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग से पिछड़ने के बाद आगे निकल गया है।

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement