मेरठ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर वोट मांगने निकल रहीं फिल्म अभिनेत्री का ग्लैमर ही इनके चुनावी अभियान पर रुकावट पैदा कर रहा है. पिछले दिनों अपने साथ हुई बदसलूकी के मामलों से उबरने के बाद नगमा मेरठ के किठारे क्षेत्र के गांवों में रोड शो करने पहुंचींल तो मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नगमा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों में धक्का-मुक्की तक हो गई.
समर्थकों ने विरोधियों के कार्यालयों के समक्ष जमकर नारेबाजी की. शनिवार को क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी नगमा का रोड शो था. पूर्व विधायक परवेज हलीम के नेतृत्व में भटीपुरा, हसनपुर कला में रोड शो करते हुए वह किठौर पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला नरेंद्र मोदी और सांप्रदायिक ताकतों से है.
किठौर में नगमा की एक झलक पाने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. यह देख शाहजहांपुर जाने की बजाय वह किठौर से ही मेरठ लौट गईं. इससे पहले कि शुक्रवार रात परीक्षितगढ़ के सौंदत्त गांव में बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी जयाप्रदा के रोड शो में जमकर हंगामा हुआ था. इस पर उन्हें भी बीच में रोड शो छोडक़र लौटना पड़ा था