scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी नगमा की सुरक्षा बढ़ी, महिला पुलिस के घेरे में होंगी सभाएं

मेरठ के जली कोठी में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नगमा के साथ हुई बदसलूकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ दी गई है. प्रशासन ने दो बंदूकधारी सुरक्षा गार्डों के अलावा स्थानीय पुलिस की ओर से भी सुरक्षा मुहैया कराई है. नगमा की हर सभा महिला पुलिस के घेरे में होंगी. अब जहां भी नगमा सभाएं करेंगी उसकी जानकारी उन्हें पहले ही उस इलाके की पुलिस को देनी होगी. साथ ही नगमा की हर सभा में एक लोकल इंटेलिजेंस यूनिट का इंस्पेक्टर भी तैनात किया जाएगा.

Advertisement
X
दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी करेंगे नगमा की हिफाजत
दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी करेंगे नगमा की हिफाजत

मेरठ के जली कोठी में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नगमा के साथ हुई बदसलूकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने दो बंदूकधारी सुरक्षा गार्डों के अलावा स्थानीय पुलिस की ओर से भी नगमा को सुरक्षा मुहैया करा दी है. नगमा की हर सभा महिला पुलिस के घेरे में होंगी. अब जहां भी नगमा सभाएं करेंगी, उसकी जानकारी उन्हें पहले ही उस इलाके की पुलिस को देनी होगी. साथ ही नगमा की हर सभा में एक लोकल इंटेलिजेंस यूनिट का इंस्पेक्टर भी तैनात किया जाएगा.

प्रशासन की मुस्तैदी पर सीनियर एसपी ओंकार सिंह ने बताया कि नगमा ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करते हुए उनकी हर सभा से पहले डीएसपी, एलआईयू और थाना पुलिस को जानकारी दिए जाने की बात कही है. दरअसल गुरुवार को जली कोठी में अपनी सभा में बेकाबू भीड़ को देखकर नगमा अपना भाषण आनन-फानन में खत्म कर मंच से नीचे उतर आई थीं. इसी दौरान ज्यादा भीड़ और धक्का-मुक्की होने पर नगमा ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ शुरु कर दी थी.

हालांकि नगमा ने किसी को भी थप्पड़ मारने से इंकार किया है. नगमा ने कहा,'जहां भी सभा करने जाती हूं, भीड़ ऑटोग्राफ के लिए घेर लेती है'. पुलिस उस शख्स की तलाश में है जिसने थप्पड़ मारे जाने की शिकायत की थी.

Advertisement
Advertisement