scorecardresearch
 

BJP का दामन थामेंगे रामकृपाल यादव, राजनाथ सिंह से की मुलाकात, सियासत गर्म

पाटलिपुत्रा सीट से टिकट न मिलने से नाराज रामकृपाल यादव बुधवार को आरजेडी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. रामकृपाल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर रामकृपाल यादव
दिल्ली एयरपोर्ट पर रामकृपाल यादव

पाटलिपुत्रा सीट से टिकट न मिलने से नाराज रामकृपाल यादव बुधवार को आरजेडी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. रामकृपाल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है.

सूत्रों के मुताबिक, रामकृपाल यादव बुधवार दोपहर 12 बजे पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इतना ही नहीं, अब करीब-करीब यह भी तय हो गया है कि रामकृपाल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

रामकृपाल ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद व प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. राजनाथ हैदराबाद जाने वाले थे, तभी एयरपोर्ट पर इनकी मुलाकात हुई. बातचीत का ब्योरा तो अभी सामने नहीं आ सका है, पर इसके ठोस नतीजे बुधवार को सामने आ जाएंगे. उनके बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक तौर पर ऐलान कभी भी हो सकता है. वैसे इस बारे में रामकृपाल ने अभी इतना ही कहा, 'कल बताएंगे'.

दूसरी ओर, पाटलिपुत्रा सीट से चुनाव लड़ने जा रही लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि रामकृपाल यादव अभी भी आरजेडी में ही हैं. इस मसले पर मीसा ने कहा कि राजनीति में कोई लड़ाई नहीं होती है. उन्होंने विवाद सुलझाने की कोशिश करने के अंदाज में इससे भी एक कदम आगे बढ़कर कहा, 'चाचा और भतीजी के बीच लड़ाई नहीं हो सकती है.'

Advertisement

क्या है पूरा मामला...
लालू प्रसाद ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्रा सीट से उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय तक लालू के करीबी नेता रहे रामकृपाल इसी सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. पाटलिपुत्रा सीट से टिकट न मिलने से नाराज होकर रामकृपाल यादव आरजेडी के सभी पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. बहरहाल, रामकृपाल के अगले कदम की ओर सियासतदानों की नजरें टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement