scorecardresearch
 

अपनी पार्टी से राखी सावंत का इस्तीफा, BJP प्रवक्ता बनने की जताई इच्छा

राखी सावंत ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी (RAP) से इस्तीफा दे दिया है और अब वापस बीजेपी में शामिल होना चाहती हैं. राखी सावंत इस सिलसिले में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जल्द ही दिल्ली भी जाने वाली हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने राजनीति में कदम रखा और अपनी पार्टी बनाकर मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ लिया. राखी की पार्टी का नाम था राष्ट्रीय आम पार्टी (RAP) और चुनाव चिह्न था हरी मिर्च. राखी को 1,995 लोगों ने वोट दिया और वह छठे नंबर पर रहीं. लेकिन अभी राजनीति से उनका मन भरा नहीं है, राखी अब बीजेपी में शामिल होना चाहती हैं.

मोदी से मिलने दिल्ली जाएंगी राखी सावंत
इसी सिलसिले में राखी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली जाएंगी. राखी सावंत ने अपनी पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह मार्च में बीजेपी से जुड़ी थीं. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में राजनाथ की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. इतना ही नहीं तब राखी ने खुद को बीजेपी की बेटी भी कहा था, लेकिन टिकट नहीं मिला तो कुछ दिन बाद ही उन्होंने अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर दी.

हालांकि अब राखी सावंत को अपनी गलती का अहसास हो गया है और वह अपने 'मायके' लौटना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ आ गया है कि लोग मशहूर पार्टियों के लिए ही वोट करते हैं न कि नई पार्टी के लिए. मैंने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की, हालांकि मेरी पार्टी महज 16 दिन पुरानी थी.'

Advertisement

'मैंने कोई बहुत बड़ी गलती नहीं की'
राखी ने आगे कहा, 'अब मैं अपनी पुरानी पार्टी में लौटना चाहती हूं. जल्दी ही मैं मोदी जी, राजनाथ जी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से मिलने दिल्ली जाऊंगी. मुझे यकीन है कि मेरी पार्टी मुझे फिर से स्वीकार कर लेगी क्योंकि मैंने कोई बहुत बड़ी गलती नहीं की है.'

राखी सावंत ने राम विलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के पासवान ने मोदी और बीजेपी की बहुत आलोचना की थी लेकिन फिर भी पार्टी उनका समर्थन लेने के लिए तैयार हो गई.

'अच्छी प्रवक्ता साबित हो सकती हूं मैं'
राखी ने साफतौर पर कहा कि अब वो चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है. मैं बीजेपी में लोगों की भलाई के लिए शामिल होना चाहती हूं. मैं पार्टी के लिए अच्छी प्रवक्ता बन सकती हूं.'

Advertisement
Advertisement