दिल्ली में बीजेपी की करारी हार पर बुधवार को शिवसेना ने 'सामना' के जरिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, वहीं एक दिन बाद गुरुवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कार्टून बनाकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की खिल्ली उड़ाई है.

दिल्ली चुनाव नतीजों में तैयार इस कार्टून में राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ट्विन टावर की शक्ल दी है, जिसमें अमेरिकी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले की तर्ज पर केजरीवाल का विमान इन टावर पर हमला कर रहा है. दिलचस्प यह है कि कार्टून के एक कोने में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं, जो केजरीवाल के इस हमले को टीवी पर देख रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने AAP की शानदार जीत के बाद मंगलवार को ही कहा था कि दिल्ली में लहर नहीं सुनामी आई है, वहीं पार्टी के मुखपत्र 'सामना' ने इस हार के लिए नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया. सामना ने लिखा कि यह पूरी तरह से मोदी की हार है क्योंकि पूरा सरकारी तंत्र प्रचार करने में जुटा था. शिवसेना ने अमित शाह पर कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
उद्धव ने सामना में मोदी को ब्रह्मास्त्र बताते हुए लिखा है कि दिल्ली में बीजेपी का चुनावी ब्रह्मास्त्र भी काम नहीं आया और अरविंद केजरीवाल की झाड़ू ने बीजेपी का कचरा कर दिया.