scorecardresearch
 

राजस्‍थान के टोंक में आज चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आज राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आज राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी टोंक के देवली जिले में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल बीकानेर जिले के श्रीकोलायत में चुनिंदा मजदूरों के समूह से उनके रोजगार से जुड़े मुद्दे, उनके सामने आ रही समस्याओं और पालनपोषण के मुद्दे को लेकर बातचीत करेंगे.

लोकसभा चुनाव के तहत राजस्‍थान में अगले महीने दो चरणों में वोटिंग होनी है. इन चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के किसी बड़े नेता की यह पहली रैली है. इसके साथ ही पार्टी का सूबे में चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement