गुजरात के 11 मार्च के दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कच्छ के रण में रुकेंगे, जहां वह नमक उद्योग से जुड़े मजदूरों से मुलाकात करेंगे और फिर वह बालासिनोर रैली के लिए रवाना होंगे. गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ने रविवार को अहमदाबाद में एक घोषणा में कहा कि राहुल सुरेंन्द्रनगर जिले में नमक उद्योग से जुड़े मजदूरों की समस्याएं जानना चाहते हैं.
जीपीसीसी के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘नमक उद्योग से जुड़े मजदूरों का मुद्दा हमेशा राहुल गांधी की प्राथमिकता सूची में रहा. उनके दर्द को समझने के लिए राहुल सुरेन्द्रनगर के पटडी और खारघोडा गांवों का सुबह करीब 11 बजे दौरा करेंगे और फिर बालासिनोर के लिए रवाना होंगे जहां वह एक बजे रैली को संबोधित करेंगे.’