कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में हिस्सा लेंगे. पहले चरण के लिए प्रचार का यह अंतिम दिन भी है.
राहुल दिनभर के अपने प्रचार अभियान के दौरान जामनगर, अमरेली और अहमदाबाद में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे.
ये पहला मौका है जब राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचार के लिए गुजरात में होंगे. नरेन्द्र मोदी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि पहली बार राहुल प्रचार के लिए आ रहे है लेकिन यूपी की तरह गुजरात में भी पार्टी का बुरा हाल हो जाएगा तो वो क्या जवाब देंगे.
मोदी का दावा कांग्रेस के युवराज को है डर कहीं गुजरात में भी न हो जाए यूपी जैसी हालत, शायद इसीलिए पहली बार प्रचार से गायब रहा नेहरू परिवार.
गुजरात में सोनिया और प्रधानमंत्री पहले ही प्रचार कर चुके हैं. एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने प्रचार के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
यहां पिछले 11 साल से नरेन्द्र मोदी की सरकार है और कांग्रेस दो दशकों से सत्ता से बाहर है.
कांग्रेस के लिए गुजरात का विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है और उसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 और 17 दिसम्बर को होना है. परिणाम 20 दिसम्बर को घोषित होगा.