मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, 'हर कोई जानता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है. प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं. मैं मणिपुर गया हूं. हमने सरकार से हिंसा रोकने के लिए कहा है. गृह मंत्री को अपना काम करना चाहिए, लेकिन किसी कारण से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के लोगों ने नफरत फैलाई है, इसलिए 'आग लगती है', आग सिर्फ कांग्रेस मिटा सकती है. हम प्यार और भाईचारे के बारे में बात करते हैं.'
बता दें कि मणिपुर में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. पिछले साल मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भड़की हिंसा अभी तक जारी है. इस हिंसा की वजह से कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी इस हिंसा पर चिंता जाहिर की है.
विधानसभा चुनाव पर क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है. एक तरफ हमारा गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहा है और गरीबों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहता है. दूसरी तरफ वे हैं. वे ताकतें जो संविधान को कुचलना चाहती हैं, भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि वे संविधान को बदलना चाहते हैं. हमने कहा है कि हम जाति जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटा देंगे.'
यह भी पढ़ें: मणिपुर में बिगड़ रहे हालात, CAPF की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजेगी केंद्र सरकार
झारखंड विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज किसानों के लिए धान का MSP 2400 रुपये प्रति क्विंटल है. आने वाले समय में जब हमारी सरकार बनेगी, तो हमारी सरकार झारखंड के किसानों को 3200 रुपये प्रति क्विंटल देगी. अगले 5 साल में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगे.'
बता दें कि झारखंड में अगले और आखिरी चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए भी इसी दिन वोटिंग होनी है. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.