scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा को है भरोसा, IPL-7 में वीरू करेगा 'विस्फोट'

भले ही विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर बीसीसीआई चयनकर्ता या आईपीएल टीम दिल्ली डेयडेविल्स के मालिकों ने भरोसा नहीं दिखाया हो पर उनकी नई मालकिन प्रीति जिंटा का मानना है कि टी20 लीग का अगला सीजन वीरू का होगा.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

भले ही विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर बीसीसीआई चयनकर्ता या आईपीएल टीम दिल्ली डेयडेविल्स के मालिकों ने भरोसा नहीं दिखाया हो पर उनकी नई मालकिन प्रीति जिंटा का मानना है कि टी20 लीग का अगला सीजन वीरू का होगा.

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. जानकारों का भी मानना है कि यह सहवाग के लिए आखिरी मौका होगा.

सहवाग ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए थे. अपने आखिरी वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 31 रन का योगदान दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 85 रन से शिकस्त दी थी. पिछला रणजी सीजन भी उनके लिए बेहद ही खराब रहा. बैटिंग क्रम में नीच उतरने का फैसला सहवाग के पक्ष में नहीं गया.

खराब फॉर्म के इस दौर के बावजूद किंग्स इलेवन ने उनपर भरोसा दिखाया है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा,'मैं वीरू को खरीदने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सहवाग बेहतरीन क्रिकेटर हैं. मेरा मानना है कि फॉर्म क्षणिक होता है और क्लास पर्मानेंट. सहवाग ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अपना दिन हो तो वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं.'

Advertisement

इसी इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा, 'मेरी भविष्यवाणी है कि वीरू इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दिन होने पर 150 रन भी ठोंक सकते हैं. अकेले दम पर किसी भी विरोधी टीम को चारों खाने चित्त कर सकते हैं. उनके अंदर प्रतिभा है. इसे कोई खारिज नहीं कर सकता. हम उनका समर्थन करेंगे. उन्हें अपना स्वभाविक खेल खेलने देंगे. उन्हें पूरी छूट होगी, खुश रहें और अपने मनमाफिक खेलें.'

Advertisement
Advertisement